घटना का संक्षिप्त विवरण:
Betul Crime News – बैतूल – दिनांक 17 सितंबर 2024 को पालंगा निवासी अनिल इवने ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा अमित (उम्र 21 वर्ष) 15 सितंबर की रात अपने घर से बुआ के घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन अगले दिन भी वापस नहीं लौटा। खोजबीन के बाद, अमित का शव गांव के पास कालू धुर्वे के खेत के निकट ताप्ती नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मोहदा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और प्राथमिक जांच शुरू की। चूंकि मामला संदिग्ध था, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस जांच और विवेचना | Betul Crime News
इस गंभीर मामले को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल झारिया, ने इसे प्राथमिकता से लेते हुए एसडीओपी भैंसदेही, भूपेंद्र सिंह मौर्य, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती कमला जोशी, को गहन जांच के निर्देश दिए। थाना प्रभारी मोहदा, नेपाल सिंह ठाकुर, ने तुरंत जांच शुरू की और मृतक के परिजनों एवं गांववालों से साक्ष्य जुटाए। Also Read – karmachaariyon ka pradarshan : बरसते पानी में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन: 25 मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा
विशेष टीम का गठन
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार, थाना प्रभारी मोहदा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण साक्ष्य सामने आए, जिससे मृतक अमित इवने की हत्या का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि गांव के ही तीन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपी | Betul Crime News
रोहित (पिता नरेश सलामे, उम्र 19 वर्ष, निवासी पालंगा),
युवराज (पिता राजेश मर्सकोले, उम्र 22 वर्ष, निवासी हिरनकुड़ी),
अमर (पिता सुकलू मर्सकोले, उम्र 26 वर्ष, निवासी हिरनकुड़ी)।
जांच में पता चला कि इन तीनों ने किसी आपसी विवाद के चलते अमित की हत्या की और सबूत मिटाने के लिए उसका शव नदी में फेंक दिया। आरोपियों को 24 सितंबर 2024 को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है।
जांच में अहम योगदान
इस मामले की पूरी जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, रघु कोकोड़े, राज पहाड़े, और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनका सहयोग और त्वरित कार्रवाई इस मामले को सुलझाने में निर्णायक साबित हुई। Also Read – Betul News : सियारों के झुंड ने कॉलोनियों में बढ़ाई दहशत, वन विभाग ने दी हिदायत