सहायक आयुक्त को अपनी कार से भेजा था शाहपुर स्कूल
Betul Collector News – बैतूल – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई ऐसे करें कि आवेदक को एक ही प्रकरण के लिए दोबारा जनसुनवाई में नहीं आना पड़े। श्री सूर्यवंशी मंगलवार को जनसुनवाई में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 130 आवेदनों पर जनसुनवाई की। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ओमपाल भदौरिया, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।(Betul Collector News)Also Read – Interesting gk Question : किस मिठाई में नहीं की जा सकती है कभी मिलावट
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को जनसुनवाई के दौरान शाहपुर तहसील के मोती दाना निवासी परमा ठाकुर आवेदन दिया कि शाहपुर तहसील में संचालित गुड शेफर्ड स्कूल द्वारा उनकी बेटी परी ठाकुर और पलक ठाकुर को टीसी नहीं दी जा रही है। पुत्री पलक कक्षा 8वीं एवं परी कक्षा 7 वीं में अध्ययनरत है। आवेदन के माध्यम से बताया कि उनकी बेटी का चयन मॉडल स्कूल में हुआ है। टीसी जमा करने के लिए काफी कम समय बचा है, उन्हें स्कूल प्रबंधक द्वारा सातवीं और आठवीं की टीसी नहीं दी जा रही है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने स्वयं अपनी कार से सहायक आयुक्त के साथ उन्हें शाहपुर के गुड शेफर्ड स्कूल भिजवाया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के हस्तक्षेप के बाद परी और पलक ठाकुर को स्कूल से तत्काल टीसी प्रदान की गई।(Betul Collector News) Also Read – RBI Recruitment 2024 : आरबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 94 पदों पर निकली भर्ती