Betul Accident News : हाईवे पर बड़ा हादसा: लोहे के एंगल से भरा ट्रक पलटा

Betul Accident News: Big accident on the highway: Truck filled with iron angle overturns
Spread the love

दो लोगों की दर्दनाक मौत

Betul Accident News – बैतूल जिले के नेशनल हाईवे साईंखंडारा रोड पर एक लोहे के एंगल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो व्यक्तियों की जान चली गई। ये दोनों सड़क किनारे खड़े थे क्योंकि उनकी गाड़ी खराब हो गई थी।

हादसे का विवरण | Betul Accident News

घटना साईंखंडारा के पास रेस्ट पॉइंट के किनारे हुई। मृतकों की पहचान चंदन पिता तुलसीराम (उम्र 60 वर्ष, निवासी देशबंधु वार्ड टिकरी) और सुनील बागडे (निवासी कालापाठा बैतूल) के रूप में हुई है। दोनों छिंदवाड़ा से वापस बैतूल आ रहे थे, जब उनकी जिप्सी खराब हो गई। उन्होंने परिजनों को फोन कर मदद के लिए बुलाया था। Also Read – Postal Department Schemes : डाक विभाग की योजनाओं से जुड़ें और पाएं आकर्षक लाभ

इसी दौरान, लोहे के एंगल से भरा एक ट्रक सड़क पर असंतुलित हो गया और पलट गया। ट्रक पलटते ही ये दोनों व्यक्ति उसके नीचे दब गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन और मौत की पुष्टि | Betul Accident News

घटना के बाद तत्काल जेसीबी की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया और तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Also Read – Sarkari Karmchari : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *