Ajgar Ka Rescue : बारिश के बीच झाड़ियों में छिपे विशालकाय अजगर का सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू 

Python Rescue: Sarpamitra rescued the giant python hiding in the bushes amidst the rain.
Spread the love

10 फीट के अजगर ने निगल लिया था कबर बिज्जू

Ajgar Ka Rescueबैतूल – यह घटना बैतूल जिले के सोहागपुर गांव की है, जहां मंगलवार रात को सोहागपुर मार्ग पर एक विशाल अजगर देखा गया। अजगर ने कुछ बड़ा शिकार निगल लिया था, जिससे वह चलने में असमर्थ था। जब गांववालों ने इस विशाल अजगर को देखा, तो उन्होंने तुरंत सर्पमित्रों को इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही सर्पमित्र मौके पर पहुंचे, लेकिन सड़क पर अंधेरा होने के कारण अजगर को रेस्क्यू(Ajgar Ka Rescue) करना चुनौतीपूर्ण हो रहा था। तब ग्रामीणों ने अपनी गाड़ियों की लाइट और टॉर्च की रोशनी से मदद की, जिसके बाद सर्पमित्रों ने अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। Also Read – Saanp Ka Video : उबासी लेते हुए विशालकाय सांप का वीडियो हुआ वायरल

अजगर के पेट से निकला कबर बिज्जू | Ajgar Ka Rescue

रेस्क्यू के दौरान, सर्पमित्रों ने अजगर के पेट से उसका शिकार निकालने की कोशिश की। काफी मेहनत के बाद, वे अजगर के पेट से एक कबर बिज्जू को बाहर निकालने में सफल रहे। सर्पमित्रों में से एक ने बताया कि उन्हें मंगलवार रात को सूचना मिली थी कि सोहागपुर गांव में एक विशाल अजगर दिखाई दिया है, जिसने कोई बड़ा जानवर निगल लिया है और उसे चलने में कठिनाई हो रही है।

मौके पर पहुंचकर सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा और अंकित विश्वकर्मा ने पाया कि अजगर लगभग 10 फीट लंबा था। काफी प्रयासों के बाद अजगर के पेट से कबर बिज्जू को निकाला गया। इसके बाद अजगर को सुरक्षित रूप से प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया गया। Also Read – Sanp Ka Video : खतरनाक सांप घुस गया कांवड़िए की शर्ट में, कैंची से काट कर निकाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *