Accident News : स्कूटी सवार महिलाओं को फर्राटेदार बाइक ने मारी जोरदार टक्कर

Accident News: Women riding a scooter were hit hard by a speedy bike
Spread the love

दो महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल

Accident News – बैतूल के चक्कर रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके कारण दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे का कारण बाइक रेसिंग बताया जा रहा है। दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे में बाइक चालक भी घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर बाइक जब्त कर ली है।

घटना का विवरण | Accident News

जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के अनुसार, घायल महिलाओं में लक्ष्मी अग्निहोत्री और दीपा अग्निहोत्री शामिल हैं। श्रीमती लक्ष्मी अग्निहोत्री, पुलिसकर्मी अंकित अग्निहोत्री की मां हैं, जबकि दीपा अग्निहोत्री की हालत गंभीर है। दीपा को पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण उन्हें नागपुर रेफर किया गया। Also Read – Cobra Ka Video : नशे में धुत्त शख्स करता रहा जेहरीले नागराज से खिलवाड़ 

हादसे का कारण और घटना स्थल

घटना के समय दीपा अग्निहोत्री स्कूटी चला रही थीं, जबकि लक्ष्मी अग्निहोत्री उनके पीछे बैठी थीं। वे दोनों चक्कर रोड पर स्थित अपने घर की ओर जा रही थीं, जब तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने अलंकार मैरिज गार्डन के पास स्कूटी को टक्कर मार दी। बाइक की स्पीड इतनी अधिक थी कि गार्डन का गेट भी टूट गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया | Accident News

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चक्कर रोड पर अक्सर युवक बाइक रेसिंग और स्टंट करते हैं, जिससे पहले भी कई बार दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं। इस बार की घटना भी इसी कारण से हुई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासन को इस तरह के स्टंट और रेसिंग पर कड़ी रोक लगानी चाहिए, क्योंकि इस इलाके में कई कॉलोनियां हैं और शाम के समय लोग यहां टहलने भी निकलते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।

प्रशासन से अपील

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बाइक रेसिंग और स्टंट पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सड़कें सुरक्षित रह सकें। Also Read – Saanp Ka Video : बिजली के ट्रांसफार्मर में छिपे बैठे सांप के रेस्क्यू का वीडियो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *