iPhone 15 Pro Max की कीमत 6 हजार रुपये तक हुई कम, सरकार के एक फैसले से एप्पल यूज़र्स की मौज

Price of iPhone 15 Pro Max reduced by Rs 6 thousand, Apple users happy with a government decision
Spread the love

आयात कर 20 प्रतिशत से कम करके हुआ 15 प्रतिशत

iPhone 15 Pro Max – बजट के बाद, ऐपल ने अपने कई iPhone मॉडलों की कीमतों में कमी करने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आयात कर को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के बाद यह कदम उठाया गया है। इस कर कटौती के परिणामस्वरूप, iPhone की कीमतों में 3-4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा सकती है। कुछ मॉडलों की कीमत में 300 रुपए से लेकर 6000 रुपए तक की कमी आ सकती है।

iPhone Pro मॉडल्स की कीमत में पहली बार गिरावट | iPhone 15 Pro Max 

भारतीय बाजार में पहली बार iPhone Pro मॉडल्स की कीमत में गिरावट होगी। iPhone 13, iPhone 14, और iPhone 15 की कीमत में 300 रुपए तक की कटौती हो सकती है। iPhone SE की कीमत में 2,300 रुपए की कमी आएगी। Pro और Pro Max मॉडल्स पर 5,100 रुपए से 6,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। नए प्राइस के अनुसार, iPhone SE अब 49,900 की बजाय 47,600 रुपए में उपलब्ध होगा। Also Read – iPhone 16 Pro : एप्पल के नए iPhone के प्रो मॉडल को लेकर सामने आई बड़ी खबर, होगा मेड इन इंडिया

iPhone 13 पर भी छूट 

iPhone 13 की मौजूदा रिटेल कीमत 59,900 रुपए है, लेकिन अब इसे 2,300 रुपए की छूट के बाद 57,600 रुपए में खरीदा जा सकता है। iPhone 14 को 69,600 रुपए में और iPhone 14 Plus को 79,600 रुपए में खरीदा जा सकता है। iPhone 15 सीरीज के कई मॉडलों की कीमतों में भी कटौती की गई है। अब iPhone 15 और iPhone 15 Plus को क्रमशः 79,600 और 89,600 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह छूट यूजर्स को काफी पसंद आएगी।

iPhone 15 Pro और Pro Max पर कटौती | iPhone 15 Pro Max 

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max अब 1,29,800 और 1,54,000 रुपए में उपलब्ध हैं। ये कीमतें बेस वेरिएंट्स के लिए हैं। हाल ही में लॉन्च किए गए ये मॉडल्स यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इनकी कीमतों में औसतन 6 हजार रुपए की कमी की गई है। Also Read – Sanp Ka Video : खतरनाक सांप घुस गया कांवड़िए की शर्ट में, कैंची से काट कर निकाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *