लकड़ी लेकर इंजन के सामने चलते नजर आए
Train Ka Video – सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो की मध्य प्रदेश के कटनी जिले का बताया जा रहा हैं जहां बीते दिनों में रुक रुक कर लगातार तीन चार दिन बारिश हुई जिससे नदी नाले तो उफान पर थे ही। Also Read – Illegal Transportation of Sand : रेत का अवैध परिवहन करते 3 डम्पर खनिज विभाग ने किए जप्त
बारिश ने जनजीवन तो अस्त व्यस्त था ही इसी के साथ कटनी जबलपुर रेलखंड पर स्लीमनाबाद और डुंडी स्टेशन के बीच रेल ट्रैक में बारिश के चलते जलभराव हो गया जिससे की पटरिया पानी में डूब गई । जिससे रेल यातायात भी प्रभावित हुआ । रेल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पॉइंट्स मैन और रेल कर्मियों को मौके पर तैनात किया है । पॉइंट्स मैन पानी से भरे रेल ट्रैक के बीच चलकर ट्रेन(Train Ka Video) को रास्ता दिखाते नजर आ रहे हैं। बेहद सावधानीपूर्वक ट्रेनों संचालन किया गया।Also Read – Bel Patra Chadhane Ka Tarika : सावन के महीने में जानें बेलपत्र सीधा और उल्टा चढ़ाने के नियम