Saanp Ka Video : खतरानक रसेल वाइपर को पकड़ना शख्स को पड़ गया भारी, सांप ने काटा

Saanp Ka Video: It was difficult for the person to catch the dangerous Russell Viper, the snake bit him
Spread the love

इलाज के लिए जिला अस्पताल में किया गया भर्ती 

Saanp Ka Video – बैतूल – कहते हैं जिसका काम उसी को साझे….. इसका मतलब है की जो काम करने में जो व्यक्ति एक्सपर्ट है उसे ही वो काम करना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है और कोई नौ सिखिया काम को करने लगे तो लेने के देने पड़ जाते है। ऐसा ही कुछ देखने मिला बैतूल में जहाँ एक व्यक्ति बिना सोचे समझे सांप को पकड़ने लगता है और सांप भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि रसेल वाईपर,दरअसल  बैतूल के आठनेर नगर के विकास नगर मुल्ताई रोड़ पर बने डिवाइडर के पास शुक्रवार रात्रि 10 बजे डिवाइडर के पास सांप दिखाई देने पर खापा निवासी दिनू  विश्वकर्मा नाम युवक ने सांप को पकड़ने की कोशिश की परन्तु सांप ने युवक के उंगली को काट दिया । Also Read – Saanp Ka Video : शरीर से अलग था सांप का फन, फिर भी खुद को काटा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में दिखाई दे रहा युवक एक खतरनाक सांप का रेस्क्यू करते नजर आ रहा है यह कोई सर्प मित्र नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब युवक सांप की पुंछ पकड़ रहा था तब ही सांप ने पलटकर युवक को कांट दिया। मौके पर पहुंचे सर्प मित्र गुणवंत बर्डे ने बताया कि यह खतरनाक रसल वाइपर प्रजापति का सांप है। जो कोबरा सांप के बाद दुसरे नम्बर का जहरीला सांप है। Saanp Ka Video

बिना नालेज और सावधानी बरतें युवक द्वारा इसका रेस्क्यू किया गया। फिलहाल उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सर्प मित्र ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना जानकारी इस तरह खतरनाक सांप का रेस्क्यू नहीं करना चाहिए। वरना आप भी इसी तरह घटना के शिकार हो सकते हो। Also Read – Ladki Ka Dance Video : अँधेरी रात में सुनसान सड़क पर कार की लाइट में लड़की ने किया शानदार डांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *