Betul Crime News : कोतवाली पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया सनसनीखेज खुलासा

Spread the love

दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News – बैतूल,  – थाना कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात शव के रहस्य को सुलझाते हुए दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Betul Crime News: Kotwali police made sensational revelation of blind murder case
Betul Crime News: Kotwali police made sensational revelation of blind murder case

घटना का विवरण | Betul Crime News

दिनांक 02 फरवरी 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि संदीप मालवीय के खेत, किदवई वार्ड, खंजनपुर में स्थित कुएं में एक शव मिला है। घटनास्थल पर शराब की बोतलें, डिस्पोजेबल गिलास, पानी की बोतल, खून के धब्बे और शव को घसीटने के निशान पाए गए। Also Read – MP News : मध्यप्रदेश में विकास की नई पहल: शराब की दुकानें होंगी बंद

कोतवाली पुलिस ने SDERF टीम की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक के गले, सीने, पेट और सिर पर धारदार हथियार से किए गए 20-25 गंभीर घाव थे। घटनास्थल से शराब की टूटी बोतलें, खून सनी मिट्टी और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए। मृतक की पहचान राहुल नाईक (24 वर्ष), निवासी मोतीवार्ड, बैतूल के रूप में की गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

जांच में अहम खुलासे

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 31 जनवरी 2025 को जय हिंद ढाबे के पास मृतक राहुल नाईक से उनका झगड़ा हुआ था। मृतक, एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को परेशान करता था, जिससे बदला लेने के लिए हत्या की योजना बनाई गई।

हत्या की साजिश और क्रियान्वयन | Betul Crime News

  • आठ युवक किदवई वार्ड, खंजनपुर के खेत में बैठकर शराब पी रहे थे।
  • आरोपियों ने राहुल नाईक को फोन कर वहां बुलाया।
  • राहुल के पहुंचने पर उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गई और सिर पर बोतल फोड़ दी गई।
  • धारदार हथियार से उसके गले, छाती और पेट पर 20-25 बार वार कर हत्या कर दी गई।
  • शव को घसीटकर कुएं में फेंक दिया गया। Also Read – MP Rail Budget : मध्यप्रदेश को रेल बजट में मिला 14,745 करोड़ रुपए का तोहफा

पुलिस की कार्रवाई:

  • गिरफ्तार दोनों नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
  • घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका | Betul Crime News

इस केस को सुलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी, उपनिरीक्षक पंचम सिंह उईके, प्रआर विनय (203), शुभम (164), अरविंद (185), आरक्षक नितिन (56), शिव कुमार (369), अनिल बेलवंशी (83), प्रदीप कहार (703), अनुज यादव (520), दुर्गेश (432) और साइबर सेल के राजेंद्र ढाडसे व बलराम राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जनता से अपील:

पुलिस अधीक्षक बैतूल ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। Also Read – MPPSC Bharti : अभियांत्रिकी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा का सिलेबस जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *