राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
MP News – मध्यप्रदेश सरकार वृंदावन ग्राम योजना के तहत 500 से अधिक गांवों का कायाकल्प करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत गौ-पालन को बढ़ावा देकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और आंगनबाड़ियों से सीधे जोड़ा जाएगा, जिससे पोषण और रोजगार दोनों को लाभ मिलेगा।
क्या है वृंदावन ग्राम योजना ? | MP News
इस योजना के तहत उन गांवों को चुना जाएगा जहां 500 या उससे अधिक गोवंश मौजूद हैं और न्यूनतम 2,000 की आबादी है। सरकार ने राज्य के 313 ब्लॉकों में एक-एक वृंदावन ग्राम विकसित करने का निर्णय लिया है। Also Read – New Road Network in MP : एमपी में नए सड़क नेटवर्क का विस्तार
दूध आपूर्ति: वृंदावन ग्रामों में उत्पादित दूध को आंगनबाड़ियों तक पहुंचाया जाएगा ताकि बच्चों को पोषण मिल सके।
गो-उत्पादों की मार्केटिंग: अन्य गो-उत्पादों (जैसे गोमूत्र, गोबर, जैविक खाद) की बिक्री और मार्केटिंग के लिए भी कार्ययोजना बनाई गई है। उद्योगों और संस्थानों का सहयोग: गो-उत्पादों की सोशल और कॉर्पोरेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कंपनियों से टाईअप किया जाएगा ताकि उत्पादों को बाजार मिल सके।
सात विभागों की भागीदारी: इस योजना में कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास, उद्योग, सहकारिता और पंचायती राज विभाग को शामिल किया गया है।
गाइडलाइन्स और क्रियान्वयन
सक्रिय ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दी जाएगी।
हर वृंदावन ग्राम को किसी बड़े शहर के पास विकसित किया जाएगा ताकि उत्पादों की बिक्री आसान हो।
मार्केटिंग-बिक्री चेन विकसित की जाएगी ताकि गांव के उत्पाद सीधे बाजार तक पहुंच सकें। Also Read – MP Budget 2025 : मार्च के पहले हफ्ते में पेश हो सकता है मोहन सरकार का दूसरा बजट!
राज्य सरकार की मंशा | MP News
राज्यमंत्री लखन पटेल (पशुपालन विभाग) ने कहा,
“वृंदावन ग्राम योजना के तहत गो-उत्पादों की मार्केटिंग, बिक्री और खपत को संगठित किया जाएगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और आर्थिक सशक्तिकरण की राह खुलेगी।”
योजना से जुड़े मुख्य बिंदु
313 वृंदावन ग्रामों का निर्माण
500 से अधिक गोवंश वाले गांव होंगे शामिल
07 से अधिक विभागों की भागीदारी
गो-उत्पादों की बिक्री के लिए कंपनियों से टाईअप
कैसे बदलेगी गांवों की सूरत? | MP News
स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा
बच्चों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध होगा
गौ-पालन को एक व्यवस्थित व्यवसाय का रूप दिया जाएगा
जैविक खेती और पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
2025 तक यह योजना पूरी तरह लागू हो सकती है, जिससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि गो-पालन और कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी। Also Read – MP Kisan : MP सरकार देगी किसानों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि