Indore-Manmad Rail Project: भारतीय रेलवे मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक एक नई रेल लाइन बिछाने जा रहा है। इस परियोजना के तहत इंदौर जिले के 22 गांवों और महाराष्ट्र के धुलिया जिले के 19 गांवों का अधिग्रहण किया जाएगा। यह कदम इस क्षेत्र में रेल मार्ग के विस्तार के लिए उठाया गया है, जिसके लिए भारतीय रेलवे ने अधिग्रहण आदेश जारी कर दिए हैं।
इंदौर जिले के गांवों का अधिग्रहण | New Rail Line Project
इंदौर जिले के जिन गांवों का अधिग्रहण किया जाएगा, उनमें खेडी ईस्तमुरार, चैनपुरा, कमदपुर, खुदालपुरा, कुराडा खेडी, अहिल्यापुर, नांदेड़, जामली, केलोद, बेरछा खेड़ी, गवली, पलास्या, आशापुर, मालेडी, कोदरिया, बोरखेड़ी, चोरडिंया, न्यू गुराडिया, मऊ कैंट और डॉक्टर अंबेडकर नगर शामिल हैं। इन गांवों की ज़मीन को अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए गए हैं। Also Read – MP News : एमपी में ओबीसी वर्ग में शामिल होंगी नई जातियां
महाराष्ट्र के गांवों का अधिग्रहण
महाराष्ट्र के धुलिया जिले में भी कई गांवों का अधिग्रहण किया जाएगा। इन गांवों में पुरमे पाडा, आर्वी कस्बे, लडिंग, रणमाला, दीमर सवाल, देअवधान, पिंपरी और वडजई शामिल हैं। इसके अलावा, शिंदखेड़ा तहसील के नरडाणा, डाबली, धन्दारने, अजंडे खुर्द, पिंपराड, गव्हाणे, शिराले, वर्शी और दाभाषी के कुल 9 गांवों का भी अधिग्रहण होगा। शिरपुर तहसील के अंतर्गत 18 और गांवों का अधिग्रहण किया जाएगा, जिनमें बाबुलदे, खरदे खुर्द, बलादे, सकवाड, हिंगोली बुर्ज, बोरगांव, सुभाष नगर, सिंगवे, शिरपुर खुर्द, शिरपुर बुजुर्ग, लवकी हडाखेड़, हलाखेड बुजुर्ग, सांगवी, सांगवी बाद हेडृया, और हडृया बुजुर्ग शामिल हैं।
परियोजना की गति | New Rail Line Project
इस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय और नीति आयोग से विशेष मंजूरी प्राप्त है, जिसके कारण इसे तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। इसके तहत अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है, ताकि रेल मार्ग का निर्माण समय पर पूरा हो सके। Also Read – MPPSC Result : लवकेश बने आबकारी उप निरीक्षक