MP के विश्वविद्यालयों में शुरू होंगे रोजगारपरक कोर्स

Spread the love

युवा महोत्सव में सीएम डॉ. मोहन यादव की बड़ी घोषणा

MP – भोपाल में आयोजित 28वें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने ‘पार्थ’ (Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना और मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान (MPYP) का शुभारंभ किया।

Employment oriented courses will start in MP universities
Employment oriented courses will start in MP universities

रोजगारपरक पाठ्यक्रमों पर जोर | MP

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अब रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के तहत नवीनतम पाठ्यक्रम शामिल करें। Also Read – Jobs in MP : मध्य प्रदेश में 2.7 लाख पदों पर भर्ती

‘पार्थ योजना’ का उद्देश्य

‘पार्थ योजना’ के तहत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, और पैरा-मिलिट्री बलों में भर्ती के लिए शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण संभाग स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान (MPYP) | MP

इस अभियान के जरिए आत्मनिर्भर और प्रभावशाली युवाओं को एक मंच प्रदान किया जाएगा। खेल और युवा कल्याण विभाग ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान कर उनके नेतृत्व कौशल को विकसित करेगा। ये युवा ‘विकसित भारत @2047’ के विज़न को साकार करने में योगदान देंगे।


राज्य स्तरीय युवा महोत्सव: सांस्कृतिक प्रतिभाओं का मंच

कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री ने चयनित युवा कलाकारों को बधाई देते हुए कहा, “ये कलाकार धरती को गुंजायमान कर रहे हैं।” उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “कहां राजनीति में उलझे हैं, इनकी प्रस्तुतियां सुनने का आनंद ही अलग है।” Also Read Liquor ban plan in MP : मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी की योजना


चयनित प्रतिभागियों की उपलब्धियां | MP

इस साल युवा महोत्सव में 350 प्रतिभागियों ने 7 विधाओं में भाग लिया, जिनमें लोकगीत, लोकनृत्य, पेंटिंग, भाषण, विज्ञान मेला, कहानी लेखन, और कविता लेखन शामिल हैं।

  • ग्वालियर: भाषण प्रतियोगिता
  • रीवा: कहानी लेखन
  • जबलपुर: पेंटिंग और विज्ञान मेला
  • मुरैना: कविता लेखन
  • सागर: समूह लोकगीत
  • ग्वालियर संभाग: समूह लोकनृत्य

राज्य स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की टीम 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेगी।


मध्य प्रदेश में पर्यटन और विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं से भरा है। उन्होंने बताया कि अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका ने एमपी को दुनिया के 10 सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में शामिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में मध्य प्रदेश के इस गौरव का जिक्र किया। Also Read New EV Policy 2025 in MP : 1 साल तक मुफ्त पार्किंग, सब्सिडी और टैक्स में बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *