Betul News – पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में रानीपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
घटना का विवरण | Betul News
रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि आबकारी एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी हिमांशु पिता रामेश्वर अहाके, निवासी जुवाड़ी, पिछले 3 वर्षों से फरार था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। Also Read – Ken-Betwa River Linking Project : केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना
दिनांक 25 दिसंबर 2024 को विशेष सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जुवाड़ी में दबिश दी। मौके पर आरोपी हिमांशु अहाके को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की न्यायालय में पेशी और जेल भेजा जाना
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम | Betul News
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अवधेश तिवारी के नेतृत्व में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा:
- सहायक उप निरीक्षक भारत बौरासी।
- प्रधान आरक्षक प्रेमलाल परते।
- आरक्षक सतीश वाड़ीवा। Also Read – Betul News : अविवाहित गर्भवती युवती की मौत की मौत मामले में आरोपी गिरफ्तार