बुंदेलखंड के विकास की नई शुरुआत, प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड के समृद्ध भविष्य की नींव रखी
Ken-Betwa River Linking Project – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना, जो भारत की पहली नदी जोड़ो परियोजना है, क्षेत्र में जल संकट को दूर कर कृषि और उद्योगों को नया जीवन प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने वाला कदम बताया।उन्होंने कहा, “बुंदेलखंड के वीरों की धरती पर आज समृद्धि और खुशहाली के नए द्वार खुल रहे हैं। यह परियोजना जल संकट का स्थायी समाधान प्रदान करेगी और क्षेत्र में हरित क्रांति लाएगी।”
बुंदेलखंड में पानी की समस्या का स्थायी समाधान | Ken-Betwa River Linking Project
बुंदेलखंड लंबे समय से जल संकट से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी की दूरदर्शी सोच ने नदी जोड़ो परियोजना का मार्ग प्रशस्त किया था, लेकिन इसे लंबे समय तक ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब, केन-बेतवा परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में 11 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई संभव होगी। Also Read – Kendriya Vidhyalaya in MP : मध्य प्रदेश में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय : शिक्षा में नई क्रांति
जल संरक्षण और सुरक्षा पर विशेष जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण को 21वीं सदी की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक बताया। जल जीवन मिशन के तहत देशभर में 12 करोड़ से अधिक परिवारों को नल से जल पहुंचाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस दशक को “जल सुरक्षा और जल संरक्षण का दशक” कहा जाएगा।
ओंकारेश्वर सोलर प्रोजेक्ट का शिलान्यास | Ken-Betwa River Linking Project
इस कार्यक्रम में देश के पहले फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया गया। यह परियोजना स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी और मध्यप्रदेश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।
पर्यटन और आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को दुनिया के शीर्ष 10 पर्यटन स्थलों में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा परियोजना के माध्यम से पन्ना टाइगर रिजर्व और अन्य पर्यटन स्थलों का विकास होगा, जिससे स्थानीय रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
जनकल्याण और सुशासन की मिसाल | Ken-Betwa River Linking Project
प्रधानमंत्री ने सुशासन को अपनी सरकार की पहचान बताते हुए कहा कि तकनीकी के माध्यम से पारदर्शिता लाई गई है। उन्होंने जन-धन योजना, किसान सम्मान निधि, और “एक देश-एक राशन कार्ड” जैसी योजनाओं का उल्लेख किया, जो सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं।
मुख्यमंत्री की सराहना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को आधुनिक युग का “भगीरथ” कहा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बुंदेलखंड सूखे से मुक्त होकर समृद्धशाली क्षेत्र के रूप में उभरेगा।”
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां | Ken-Betwa River Linking Project
प्रधानमंत्री मोदी ने केन और बेतवा के पवित्र जल को नेशनल प्रोजेक्ट मॉडल में प्रवाहित कर परियोजना का सांकेतिक शुभारंभ किया।उन्होंने अटल ग्राम सेवा सदनों की आधारशिला रखी और अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित की।लोकनृत्य कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया। Also Read – Dhaan Khareed Kendra : कलेक्टर का किसान के रूप में निरीक्षण