Local News : आरटीओ चेकपोस्ट बंद होने से बेरोजगार हुए 1 सैकड़ा से अधिक कर्मचारी 

Local News: More than 1 hundred employees rendered unemployed due to closure of RTO check post
Spread the love

14 साल से थे कार्यरत 

बैतूल जिले में चार दिन पहले बंद किए गए आरटीओ चेक पोस्ट के कर्मचारी अब बेरोजगार हो गए हैं। आज (4 जुलाई ) को, तीन दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनकी सेवाओं की बहाली या नई रोजगार की मांग की है।

इन कर्मचारियों ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सीमाओं में संचालित परिवहन जांच चौकियों का संचालन (30 जून) रात से बंद कर दिया गया है, जिससे कंप्यूटराइज्ड तौल कांटों का भी संचालन बंद हो गया है। इसके परिणामस्वरूप, यहां तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर, हाउसकीपिंग, इलेक्ट्रीशियन, IT इंजीनियर सहित अन्य स्टाफ बेरोजगार हो गए हैं। Also Read – Rahul Gandhi On Agniveer : राहुल गांधी का दावा रक्षा मंत्री ने शहीद अग्निवीर के बारे में बोला झूठ

इन सभी कर्मचारियों ने पिछले 14 साल से इस कंपनी में काम किया था, और अचानक कंपनी के काम बंद करने के आदेश के बाद उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

बैतूल नागपुर हाइवे पर अंतरराज्यीय इंटीग्रेटेड जांच चौकी बनाई गई थी, जहां अल्सा मैक्स और प्रो सिक्योरिटी कंपनी को वाहनों की जांच व अन्य जिम्मेदारियां दी गई थी। इन दोनों कंपनियों के करीब सौ कर्मचारी ससुंदरा, पट्टन, चिखली और गुदगांव में तैनात किए गए थे।

परिवहन विभाग ने अभी तक इस कंपनी को काम बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है, और कंपनी के कर्मचारियों को भी रोज चेक पोस्ट पर पहुंचने की जरूरत है। PF के कटौती से जुड़ी भी कोई जानकारी उन्हें नहीं मिली है। Also Read – Betul Mandi Bhav : आज बैतूल कृषि उपज मंडी में विभिन्न फसलों के भाव इस प्रकार रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *