Betul Kisan : किसानों की सिंचाई समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें : के जी तिवारी

Spread the love

टेल एंड तक किसानों को मिले पर्याप्त पानी, संभागायुक्त ने बैतूल की सिंचाई परियोजनाओं का किया निरीक्षण

Betul Kisan – बैतूल – नर्मदापुरम संभागायुक्त के जी तिवारी ने बैतूल जिले का दौरा कर सापना जलाशय और पारसडोह सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने सापना जलाशय के टेल एंड क्षेत्र भोगीतेड़ा का जायजा लिया और वहां किसानों से चर्चा कर सिंचाई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने पारसडोह सिंचाई परियोजना के राइट एंड क्षेत्र का भी अवलोकन किया और इजरायली तकनीक आधारित माइक्रो सिंचाई प्रणाली को करीब से परखा। Also Read – Betul News : जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत

Betul Kisan: Ensure solution to irrigation problems of farmers: KG Tiwari
Betul Kisan: Ensure solution to irrigation problems of farmers: KG Tiwari

किसानों को सिंचाई में कोई असुविधा न हो | Betul Kisan

संभागायुक्त श्री तिवारी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को फसल सिंचाई के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि टेल एंड तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

इस मौके पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता  आर आर मीना, एसडीएम  राजीव कहार, ईडब्ल्यूआरडी श्री वामनकर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। Also Read – Betul News : बाइक पर बेसुध मिला मलेरिया विभाग का कर्मचारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *