रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामला
फरार आरोपियों पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित
Betul News : बैतूल जिले के थाना सारणी के बगडोना निवासी रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि को बढ़ाकर ₹20,000 प्रति आरोपी कर दिया है।
मामला और अब तक की कार्रवाई | Betul News
सारणी पुलिस ने अपराध क्रमांक 444/2024 के तहत धारा 108 और 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया की अनुशंसा पर इनाम राशि में वृद्धि की गई।पुलिस ने विभिन्न स्थानों और राज्यों में दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। माननीय न्यायालय ने इन आरोपियों की संपत्ति कुर्की के आदेश भी जारी किए हैं। Also Read – CCTV Video : ताप्ती तट से चोरी हुई बाइक, सीसीटीवी में कैद हुए चोर
फरार आरोपी और इनाम की घोषणा
निम्न फरार आरोपियों पर इनाम राशि बढ़ाई गई है:प्रकाश पिता केवल शिवहरे (निवासी शोभापुर कॉलोनी, थाना सारणी, जिला बैतूल)रणजीत सिंह पिता सुशील सिंह (निवासी ग्राम बगडोना, थाना सारणी)करण सूर्यवंशी पिता धनराज सूर्यवंशी (निवासी पाथाखेड़ा, थाना सारणी)जो भी व्यक्ति इन आरोपियों की जानकारी देगा और गिरफ्तारी में मदद करेगा, उसे ₹20,000 प्रति आरोपी इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
जनता से सहयोग की अपील | Betul News
पुलिस अधीक्षक बैतूल ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इन आरोपियों से संबंधित जानकारी हो, तो तुरंत थाना सारणी या बैतूल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले को इनाम राशि प्रदान की जाएगी और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।पुलिस के इस कदम से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की उम्मीद बढ़ी है, जिससे मामले में न्याय सुनिश्चित किया जा सके। Also Read – Viral Video मौत के कुछ मिनट पहले का वीडियो, जिसमे डांस करते नजर आए टीचर