Betul News – इटारसी रोड पर स्थित कैनरा बैंक के एटीएम से 29 जनवरी 2022 की रात कुछ अज्ञात लोगों ने गैस कटर की मदद से 13,42,500 रुपये चोरी कर लिए थे। इस घटना के बाद थाना कोतवाली, बैतूल में अपराध क्रमांक 81/2022 के तहत धारा 457, 380 भारतीय दंड संहिता (भादवि) और म.प्र. सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया। Also Read – Betul News : निर्माण कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : हेमंत खंडेलवाल
जांच के दौरान प्राप्त सबूतों के आधार पर निसार (उम्र 19 वर्ष), पिता असजुल उर्फ असलुफ, निवासी प्रेमाखेड़ा, थाना पुन्हाना, जिला नुह (हरियाणा), इस घटना का मुख्य आरोपी पाया गया, जो घटना के बाद से फरार था। आरोपी को 7 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, बैतूल में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा, जिससे चोरी की गई राशि की बरामदगी की जा सके। रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को फिर से न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी | Betul News
निसार, पिता असजुल उर्फ असलुफ (उम्र 19 वर्ष), निवासी प्रेमाखेड़ा, थाना पुन्हाना, जिला नुह, हरियाणा
इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी | Betul News
उनि वहीद खान
उनि नितिन उईके
आरक्षक प्रदीप (आर. 703)
आरक्षक महेश (आर. 528)
आरक्षक कमलेश (आर. 722)
आरक्षक चंदू सरेयाम (आर. 430)
आरक्षक अनुज (आर. 520)
आरक्षक संदीप (आर. 599)
इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एटीएम चोरी के मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, और चोरी की गई राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। Also Read – Betul News : आत्महत्या मामले में भाजपा नेता सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज