यहाँ देखें पूरा शेड्यूल
Indian Railways – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भंडारकुंड-भीमलगोंडी स्टेशनों के बीच आपातकालीन रेलवे कार्य के कारण –
ट्रेन संख्या 11201, जो नागपुर से शहडोल (सौंसर-छिंदवाड़ा-नैनपुर-जबलपुर-कटनी-शहडोल) तक चलती है, का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह ट्रेन नागपुर से आमला, परासिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए शहडोल पहुंचेगी।(Indian Railways) Also Read – MP NEET JEE Coaching : नीट जेईई की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, मोहन सरकार ने किया फ्री कोचिंग का ऐलान
ट्रेन संख्या 11202, जो शहडोल से नागपुर तक चलती है, का मार्ग भी बदला गया है। यह ट्रेन अब कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, परासिया, आमला होते हुए नागपुर जाएगी।
यह मार्ग परिवर्तन क्रमशः 6 दिसंबर 2024 और 7 दिसंबर 2024 तक प्रभावी रहेगा।(Indian Railways) Also Read – Cobra Ka Video : शख्स ने जेहरीले कोबरा सांप को मुँह में दबाया, वायरल हुआ वीडियो