MP News : रक्षाबंधन के दिन छुट्टी को लेकर मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा झटका

Spread the love

कैंसिल कर दी गई इन कर्मचारियों की मिली हुई छुट्टी

MP News – मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर मिलने वाली छुट्टी रद्द कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर इस अवकाश को रद्द करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन फॉर्म भरे जाने हैं, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। Also Read – MP Viral Video : महिला ने सर्फ डाल कर ब्रश से रगड़ रगड़ कर साफ किए कट्टे 

रक्षाबंधन के दिन भी खुला रहेगा सचिवालय | MP News

मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय 19 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन भी खुला रहेगा। राज्यसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए इस दिन की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इस संबंध में सचिवालय द्वारा आदेश जारी किया गया है।

राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की गई थी, और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की गई है। नामांकन फॉर्म की जांच 22 अगस्त तक पूरी होगी। एमपी, महाराष्ट्र, असम और त्रिपुरा के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है, जबकि राजस्थान, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा में यह तिथि 27 अगस्त है। इन सभी 12 सीटों के लिए मतदान 3 सितंबर को होगा। Also Read – Cute Panda Video : क्यूट पांडा का ये मस्ती भरा अंदाज बना देगा आपका दिन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *