पाथाखेडा पुलिस द्वारा WCL तवा-01 खदान मे पदस्थ सुरक्षा प्रहरी को किया गिरफ्तार
WCL News – बैतूल – वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खदानों में हो रही चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए, थाना प्रभारी अरविंद कुमार और चौकी प्रभारी वशंज श्रीवास्तव को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए गए हैं। विशेषकर, WCL खदानों में रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा तारों की चोरी किए जाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सक्रिय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले दिनाँक 08.07.2024 की रात्रि मे करीबन 12.30 बजे ताव-01 खदान से अज्ञात चोरो द्वारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने पर थाना सारणी मे अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4),305(ई) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया आरोपियों की तलाश की गई। Also Read – MP News : प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के इलाज के लिए सरकार उठाने जा रही है एक अहम कदम
सुरक्षा प्रहरी की आरोपी से सांठगांठ | WCL News
विवेचना के दौरान सायबर सेल बैतूल से प्राप्त डाटा से घटना दिनाँक समय पर तवा-01 खदान मे पदस्थ सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पिता दशन सिरसाम उम्र 25 साल निवासी ड्रिलिंग कैंप पाथाखेड़ा की अपराध के आरोपी से सांठगांठ पाई गई दिनाँक 16.08.2024 को सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पिता दशन सिरसाम को चौकी पाथाखेडा पूछताछ हेतु बुलाया गया । जिससे घटना दिनाँक को पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी विशाल उर्फ डायमंड से घटना दिनाँक के समय हुई बातचीत के बारे मे पूछताछ की गई जो सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पिता दशन द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा दिनाँक 08.07.2024 की रात्रि मे तवा-01 खदान मे रखे केवल(तार) की जानकारी विशाल उर्फ डायमंड को बताई जाती थी । जो यह जानकारी अपने अन्य साथीयो को बताकर रात्रि मे अपने साथीयो के साथ खदा नो मे चोरी करता था।
सूचना देने के मिलते थे पैसे | WCL News
सूचना देने के संबंध मे सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र 3000 रूपये चोरो व्दारा दिये जाते थे। आरोपी सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पिता दशन सिरसाम उम्र 25 साल निवासी ड्रिलिंक कैम्प पाथाखेडा की चोरो के साथ साठ-गाठ पाये जाने से आज दिनाँक 16.08.2024 को गिरफ्तार कर माननीय पेश किया जाकर जिला जेल बैतूल निरूध्द किया गया। इनकी रही अहम भूमिका उक्त कार्यवाही मे चौकी पाथाखेड़ा एंव सारणी पुलिस एंव जिला सायबर सैल बैतूल की सराहनीय भूमिका रही । Also Read – MP News : प्रदेश के श्रमिकों को मोहन सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगी सब्सिडी