कोलकाता में हुई घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपनाया कड़ा रुख
OPD services will remain closed – बैतूल – कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और हत्या की घटना के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सख्त कदम उठाया है। आईएमए की बैतूल जिला शाखा ने इस संदर्भ में 17 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजे से 18 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजे तक ओपीडी सेवाओं को बंद रखने का फैसला लिया है। Also Read – MP Viral Video : महिला ने सर्फ डाल कर ब्रश से रगड़ रगड़ कर साफ किए कट्टे
कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन | OPD services will remain closed
डॉ. अनिल कुमार पाण्डे ने बताया कि 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे सभी सदस्य तंदूरी डिलाइट्स, चक्कर रोड, बैतूल पर एकत्रित होंगे। इस दौरान, वे महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई, डॉक्टरों को सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सुरक्षा, और ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों व स्टाफ की सुरक्षा की मांगों को लेकर कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके अलावा, शाम 7 बजे जिला चिकित्सालय बैतूल परिसर से कारगिल चौक तक केंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। आईएमए के इस प्रयास से चिकित्सा समुदाय के भीतर सुरक्षा और न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। Also Read – MP News : प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के इलाज के लिए सरकार उठाने जा रही है एक अहम कदम