दो सितंबर को की जाएगी कीमतों की घोषणा
Tata Curvv ICE – टाटा मोटर्स ने कूपे एसयूवी सेगमेंट में Tata Curvv EV को लॉन्च करने के बाद अब इसके ICE वर्जन को भी जल्द ही लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी द्वारा यह बताया गया है कि इसे कितने वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा और कौन से इंजन विकल्प उपलब्ध होंगे। कीमत की घोषणा कब की जाएगी, इसकी जानकारी भी दी गई है।
दो सितंबर को लॉन्च होगी Tata Curvv ICE
इलेक्ट्रिक वर्जन के लॉन्च के बाद टाटा ने घोषणा की है कि Tata Curvv के ICE वर्जन को 2 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही टाटा ने इसके इंजन और फीचर्स की पूरी जानकारी सार्वजनिक कर दी है। Also Read – पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल पर दौड़ेगी Bajaj Ki CNG Bike, दो वेरिएंट में होगी लॉन्च
मिलेंगे पेट्रोल-डीजल के विकल्प
टाटा कर्व के ICE वर्जन में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प उपलब्ध होंगे। टाटा ने कर्व ईवी के लॉन्च के मौके पर बताया कि इस मॉडल में तीन इंजन विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं। SUV में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प होंगे। डीजल वर्जन में 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा। इन इंजनों के साथ छह-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के विकल्प भी उपलब्ध होंगे।
ADAS और पैनोरमिक रूफ के साथ कई फीचर्स उपलब्ध | Tata Curvv ICE
Tata Curvv ICE वर्जन में भी कई प्रमुख फीचर्स शामिल होंगे, जो कि Curvv EV में दिए गए थे। इसमें 18 इंच के व्हील्स, 190 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, 500 लीटर बूट स्पेस, कनेक्टेड ऐप, LED लाइट्स, वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टी-ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्टर एक्टिवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, और कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
सुरक्षा के लिहाज से, इस मॉडल में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, थ्री-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, सीट बेल्ट एंकर प्री-टेंशनर, मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, Level-2 ADAS के साथ 20 सुरक्षा फीचर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), 360 डिग्री सराउंड व्यू, और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है कीमत
टाटा द्वारा Curvv ICE की कीमतों की घोषणा 2 सितंबर 2024 को की जाएगी। अनुमान है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 18 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है।
सिट्रॉएन बेसाल्ट से होगा मुकाबला | Tata Curvv ICE
भारतीय बाजार में Tata Curvv को मिड साइज SUV सेगमेंट में पेश किया जाएगा। इस प्रकार, इसका मुकाबला Citroen Basalt, Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Volkswagen Taigun, और Skoda Kushaq जैसी SUVs से होगा। Also Read – Maruti Suzuki Alto K10 : कार खरीदने का है मन तो मात्र एक लाख रुपये देकर घर ले आएं ये कार