स्पोर्ट्स कोर्ट में की सिल्वर मेडल की अपील
Vinesh Phogat – भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह 5:17 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मां कुश्ती ने मुझे हरा दिया, मैं हार गई। माफ करना, आपके सपने और मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। अब और शक्ति नहीं बची है। अलविदा कुश्ती 2001-2024, मैं हमेशा आप सभी की ऋणी रहूंगी, क्षमा चाहती हूँ।
हरियाणा सरकार का ऐलान – विनेश फोगाट को मिलेगा ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान | Vinesh Phogat
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विनेश फोगाट को ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी के समान ही सम्मान और पुरस्कार देगी। Also Read – Viral Video : ढलान पर अचानक लुढ़कने लगा भारी भरकम ट्रक लड़की ने दिखाई बहादुरी
संन्यास की घोषणा से पहले, विनेश फोगाट ने बुधवार रात अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से आग्रह किया कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल प्रदान किया जाए। पहले, विनेश ने फाइनल खेलने की मांग की थी, लेकिन बाद में अपनी अपील बदलकर संयुक्त सिल्वर मेडल की मांग की।
7 अगस्त को विनेश का वजन उनकी निर्धारित श्रेणी 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण ओलंपिक एसोसिएशन ने उन्हें महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती में अयोग्य घोषित कर दिया।
ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके कोच वीरेंद्र दहिया उनसे मिलने पहुंचे, तब विनेश ने कहा, “किस्मत खराब थी कि हम मेडल से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।
ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान | Vinesh Phogat
विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में तीन मुकाबले जीतकर ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को, और प्री-क्वार्टरफाइनल में विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराया। Also Read – Railway Bharti : अप्रेंटिस के 3317 पदों पर रेलवे में निकली भर्ती, जानें किसे मिलेगा मौका