Betul News : कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र के व्यापारी से लूट के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

Spread the love

लूटी गई चार भैंसें बरामद, आरोपी निकला भैंस बेचने वाले का बेटा

Betul News – बैतूल जिले की कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र के व्यापारी के साथ लूट की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटे गए सभी जानवर भी बरामद कर लिए हैं।

Betul News: Kotwali police arrested the mastermind of robbery from Maharashtra businessman
Betul News: Kotwali police arrested the mastermind of robbery from Maharashtra businessman

घटना का विवरण | Betul News

2 फरवरी 2025 को फरियादी अरबाज शाह (24 वर्ष), निवासी अंजनगांव, अमरावती (महाराष्ट्र) ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अरबाज अपने दोस्त अर्षित शाह के साथ बैतूल आया था और ग्राम हिवरखेड़ी निवासी अशोक काका से दो भैंस व संतोष यादव से एक भैंस और एक पाड़ा खरीदने के बाद ग्राम कोदा रोटी जा रहा था। Also Read – Betul Crime News : पुलिस ने 24 घंटे में लूटकांड का किया खुलासा

शाम करीब 6:30 बजे श्मशान घाट पुल के पास सफेद रंग की टवेरा (क्रमांक GJ-02-BD-4964) में सवार बदमाशों ने उनकी पिकअप को रोककर ₹60,000 नगद, मोबाइल फोन और पिकअप समेत चार जानवर लूट लिए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर त्वरित जांच शुरू की।

पुलिस ने टवेरा वाहन के चालक रामकिशोर यादव उर्फ श्रीराम यादव (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी | Betul News

आगे की जांच में पुलिस ने हरिओम यादव (21 वर्ष), निवासी डोक्या पाढर खुर्द को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता संतोष यादव से जानवर खरीदने आए व्यापारी को लूटने की योजना उसी ने बनाई थी। वारदात के बाद उसने लूटे गए जानवरों को छिपाकर रखा था। Also Read – Betul News : टोल वसूली पर विधायक का बड़ा बयान

पुलिस ने आरोपी के पास से तीन भैंस और एक पाड़ा (कुल मूल्य ₹1,06,000) बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपी:

  • हरिओम यादव (21 वर्ष), निवासी डोक्या पाढर खुर्द, थाना कोतवाली बैतूल
बरामद सामग्री | Betul News
  • 3 भैंस और 1 पाड़ा (कुल मूल्य ₹1,06,000)
प्रशंसनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी:
  • थाना प्रभारी: रविकांत डेहरिया
  • उपनिरीक्षक: राकेश सरयाम
  • प्रधान आरक्षक: दीपक कटियार
  • आरक्षक: ओमकार, रोहित नवरेती, चंद्रपाल सरयाम, सोनू

कोतवाली पुलिस की तत्परता से इस संगठित लूट का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। Also Read – Betul News : डायल-112/100 के जवानों ने ट्रेन से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को समय पर पहुँचाया अस्पताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *