शव को कुएं में फेंका
Betul Crime News – बैतूल : बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र के खंजनपुर इलाके में एक कुएं से युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
हत्या की आशंका | Betul Crime News
प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या से पहले शराब पार्टी की गई थी। मौके से शराब की बोतलें, गिलास और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं, जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद हो सकता है। Also Read – Betul News : कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को कर्नाटक से किया गिरफ्तार
- हत्या का तरीका: युवक के सिर, चेहरे और गले पर लगभग 18 गहरे घाव पाए गए हैं, जो किसी धारदार हथियार से किए गए प्रतीत होते हैं।
- शव की हालत: शव को पार्टी स्थल से लगभग 30 मीटर दूरी तक घसीटकर कुएं में फेंका गया था। घटनास्थल पर जगह-जगह खून के निशान मिले हैं।
मृतक की पहचान और आपराधिक पृष्ठभूमि
मृतक के हाथ पर बना टैटू जिसमें ‘राहुल’ लिखा हुआ है, उसकी पहचान में मददगार साबित हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक पर कोतवाली और गंज थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज थे। Also Read – Betul Crime News : थाना सांईखेड़ा पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
- परिवार से संपर्क: मृतक के परिजनों को शव की पहचान के लिए बुलाया गया है।
- पुलिस जांच: हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया का बयान | Betul Crime News
“हमें सूचना मिली कि खंजनपुर इलाके के एक कुएं में शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में पाया की गया की घटना स्थल पर शराब की बोतल, डिस्पोसल मिले हैं जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की हत्या से पहले पार्टी की गई है । जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।”
पुलिस जांच के अहम बिंदु:
- घटनास्थल से बरामद शराब की बोतलें और गिलास
- खून के निशान और शव को घसीटने के सबूत
- मृतक की आपराधिक पृष्ठभूमि और संभावित रंजिश
- सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों की तलाश Also Read – Betul School Bus Accident : स्कूल बस दुर्घटना, 12 बच्चे और दो महिलाएं घायल