भोपाल को 180 करोड़ के ब्रिज और 3000 करोड़ के एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात
MP News – राजधानी भोपाल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक बने 154 करोड़ रुपये के एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया। यह प्रदेश का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड है, जिसे साढ़े चार साल में पूरा किया गया। इस एलिवेटेड रोड को डॉ. भीमराव आंबेडकर ब्रिज नाम दिया गया है।
एलिवेटेड रोड: भोपाल को मिली ट्रैफिक जाम से राहत | MP News
2.9 किमी लंबे और 15 मीटर चौड़े इस रोड के शुरू होने से एमपी नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो गया है। अब 60% ट्रैफिक एमपी नगर आए बिना ही गुजर सकेगा। पुराने भोपाल और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले लोग भी बिना जाम में फंसे आसानी से यात्रा कर सकेंगे। जहां पहले तीन किमी की दूरी तय करने में आधे घंटे लगते थे, अब यह सफर महज पांच मिनट में पूरा होगा।मुख्यमंत्री ने अपराह्न 11:45 बजे रिमोट से एलिवेटेड रोड का अनावरण किया और इसके बाद कार में बैठकर रोड का निरीक्षण किया। Also Read – Anubhuti Camp : उत्तर बैतूल वनमंडल में अनुभूति कैंप
बावड़िया कलां में 180 करोड़ से बनेगा नया ब्रिज
सीएम ने चार बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि भोपाल, रायसेन, विदिशा और सीहोर को जोड़कर वृहद राजधानी बनाने की योजना लाई जा रही है।बावड़िया कलां में 180 करोड़ रुपये की लागत से नया ब्रिज बनाया जाएगा।पुल और सड़कों के निर्माण में गुजरात मॉडल अपनाया जाएगा।बैरागढ़ ब्रिज का लोकार्पण जल्द किया जाएगा।
3000 करोड़ रुपये से बन रहा है एलिवेटेड कॉरिडोर | MP News
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि प्रदेश में 3000 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। इसके तहत 361 पुल बनाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से बड़े शहरों में यातायात सुगम होगा। Also Read – MP Shramik : श्रमिकों के लिए बड़ी राहत: एमपी सीएम का बकाया भुगतान और रोजगार का वादा
शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार
सीएम डॉ. यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एलिवेटेड रोड का लोकार्पण करते हुए कहा, “यह रोड शहर के विकास को गति देगा। यह पुल नेताजी सुभाषचंद्र सेतु और वीर सावरकर सेतु को जोड़ेगा।”
बाबा साहेब को समर्पित एलिवेटेड रोड | MP News
27 जनवरी को आंबेडकर जयंती से पहले इस एलिवेटेड रोड को बाबा साहेब के नाम समर्पित करते हुए सीएम ने कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ अन्याय किया। अब हम महू से यात्रा निकालकर उनके योगदान को सम्मान दे रहे हैं।” Also Read – Liquor Ban in MP : एमपी में शराबबंदी से आय बढ़ाने के 10 प्रभावी विकल्प