Betul Crime : कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला को गर्भवती करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

Betul Crimeबैतूल : थाना कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और उसे गर्भवती करने के आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामला 15 जनवरी 2025 का है, जब पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Betul Crime: Kotwali police arrested the accused who made a woman pregnant on the pretext of marriage.
Betul Crime: Kotwali police arrested the accused who made a woman pregnant on the pretext of marriage.

शिकायत का विवरण | Betul Crime

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि अंकित उईके, पिता इंदर सिंह उईके, निवासी मरामझिरी, ने शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया। इस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 41/2025 धारा 69 और 351(2) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। Also Read – Betul News : कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को कर्नाटक से किया गिरफ्तार

तत्काल कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार

महिला से जुड़े इस गंभीर अपराध को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने त्वरित कदम उठाए और कुछ ही घंटों में आरोपी अंकित उईके को अभिरक्षा में ले लिया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर 16 जनवरी 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक चित्रा कुमरे, उपनिरीक्षक फतेबहादुर सिंह, महिला प्रधान आरक्षक ललिता (प्र. आर. 191), महिला आरक्षक लीमा मसराम (म. आर. 665), और आरक्षक सोनू सूर्यवंशी (आर. 355) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Also Read – Betul BJP Jila Adhyaksh : नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा, “मैं कार्यकर्ता हूं, कार्य करता रहूंगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *