MP Naib Tehsildar Name Changed : मध्य प्रदेश में नायब तहसीलदार का नाम बदलकर ‘नायाब तहसीलदार’ किया गया

Spread the love

सीएम मोहन यादव का ऐलान

MP Naib Tehsildar Name Changed – मध्य प्रदेश में नायब तहसीलदारों को अब एक नई पहचान मिली है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदारों का नाम बदलकर ‘नायाब तहसीलदार’ रखने की घोषणा की। यह घोषणा 362 नव-चयनित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान की गई।

MP Naib Tehsildar Name Changed: In Madhya Pradesh, the name of Naib Tehsildar was changed to 'Nayab Tehsildar'
MP Naib Tehsildar Name Changed: In Madhya Pradesh, the name of Naib Tehsildar was changed to ‘Nayab Tehsildar’

नाम बदलने का उद्देश्य | MP Naib Tehsildar Name Changed

मुख्यमंत्री ने कहा, “नायब तहसीलदार केवल ‘नायब’ नहीं, बल्कि ‘नायाब’ होंगे। यह बदलाव केवल नाम का नहीं है, बल्कि उनके कार्य के प्रति जनता की उम्मीदों और अधिकारियों की सोच को भी नया आयाम देगा।” उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी और सेवा भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। Also Read – MPPSC Bharti : 2025 में MPPSC की परीक्षा तीन बार होगी

कार्यक्रम की मुख्य बातें

362 नियुक्ति पत्र वितरित किए गए:कृषि विभाग: 256 अधिकारीपशुपालन विभाग: 70 चिकित्सा अधिकारीराजस्व विभाग: 36 नायब तहसीलदारमुख्यमंत्री ने कहा, “यह बदलाव प्रदेश की प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”

ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी का नाम भी बदला | MP Naib Tehsildar Name Changed

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी के नाम में भी बदलाव की घोषणा की गई। अब इसे ‘कृषि विस्तार अधिकारी’ के नाम से जाना जाएगा। Also Read MP Sarkari Karmchari : 17 दिनों में अफसरों और कर्मचारियों को संपत्ति का विवरण देना अनिवार्य
कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि यह कदम किसानों और युवाओं की खुशहाली सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

‘नायाब’ बनने की अपील

मुख्यमंत्री ने नए नाम के साथ अधिकारियों को बेहतर कार्य और प्रदेश की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “यह बदलाव केवल औपचारिक नहीं है, बल्कि एक नई सोच और नई पहचान का प्रतीक है।”  Also Read – MP के विश्वविद्यालयों में शुरू होंगे रोजगारपरक कोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *