Accident News : चिचोली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने ली दो जिंदगियां

Spread the love

तीन लोग घायल

Accident News – चिचोली: शुक्रवार को थाना चिचोली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चंडी मंदिर से दर्शन कर लौट रही टवेरा गाड़ी (वाहन क्रमांक एमपी 05 टी 1822) तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर गोंडू मंडई के पास एक घर में जा घुसी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Accident News: Road accident in Chicholi, speeding vehicle took two lives
Accident News: Road accident in Chicholi, speeding vehicle took two lives

मृतकों की जानकारी | Accident News

1. माखन सिंह (उम्र 26 वर्ष), पिता ठाकुरदास बारेल, निवासी ग्राम जर्रापुर, तहसील बुधनी, जिला सीहोर। गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। Also Read – Betul Accident News : ट्रैक्टर हादसे में चालक की मौत

2. दयाराम (उम्र 45 वर्ष), पिता मानसिंह परते, निवासी ग्राम उमरिया, थाना मोहगांव, जिला मंडला। घर के अंदर बैठे हुए थे, जब वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उनकी जान चली गई।

घायलों की जानकारी:

1. कृष्ण (उम्र 20 वर्ष), पिता देने जाटव, निवासी पीली खंती, आनंद नगर, जिला नर्मदापुरम।

2. दीपाली (उम्र 19 वर्ष), पिता राम सरेआम, निवासी ग्राम सिंगारपुर, तहसील गोगरी, थाना मोहगांव, जिला मंडला।

3. गुलाब शाह (उम्र 35 वर्ष), पति राम सरेआम, निवासी ग्राम सिंगारपुर, तहसील गोगरी, थाना मोहगांव, जिला मंडला।

घायलों को तुरंत सीएससी चिचोली ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

पुलिस की कार्रवाई | Accident News

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया। फिलहाल, हादसे की विस्तृत जांच जारी है। Also Read – Betul Bus Accident : पाथाखेड़ा में बस हादसा, 15 यात्री घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *