दुराचार और धोखाधड़ी के आरोप
Betul News – बैतूल। जिला अस्पताल में अविवाहित गर्भवती युवती को छोड़कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर युवती के साथ दुराचार और धोखाधड़ी का आरोप है। युवती की मौत के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए रुपए गबन का मामला भी उठाया था।
घटना का विवरण | Betul News
15 दिसंबर 2024 को जिला अस्पताल में 37 वर्षीय अविवाहित गर्भवती युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती गर्भवती थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी पवन पंवार के खिलाफ दुराचार और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया।कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसका डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। पुलिस ने भ्रूण के सैंपल को सुरक्षित रखा है ताकि यह पुष्टि हो सके कि भ्रूण आरोपी का ही है। यदि डीएनए टेस्ट से यह साबित होता है, तो आरोपी पर अतिरिक्त धाराएं लगाई जाएंगी। Also Read – Betul News : सड़क पर उड़ती धूल और गड्ढों से परेशान जनता, कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
आर्थिक धोखाधड़ी की जांच
मृतिका के पिता, जो सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे, के बैंक खाते में पहले 90 लाख रुपये थे, लेकिन अब केवल 45 लाख रुपये शेष हैं। इस रकम के गबन की आशंका के चलते पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।मृतिका के किराए के कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को चेकबुक और बैंक से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों की मदद से पुलिस आर्थिक लेन-देन की जांच कर रही है।
आरोपी और मृतिका का संबंध | Betul News
जांच में पता चला कि मृतिका, जो घर से नर्मदापुरम में नर्सिंग की पढ़ाई करने का कहकर निकली थी, वास्तव में बैतूल के भग्गूढाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थी। आरोपी पवन पंवार ने मृतिका को अपनी बहन बताकर यह मकान किराए पर दिलवाया था। मकान मालिक ने पुष्टि की है कि आरोपी का मकान में लगातार आना-जाना था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।डीएनए टेस्ट: भ्रूण की पहचान के लिए आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है।आर्थिक लेन-देन की जांच: बैंक खाते से गायब 45 लाख रुपये की जानकारी जुटाई जा रही है।मकान मालिक का बयान: आरोपी के मकान में नियमित आने-जाने की पुष्टि की गई है।
परिजनों के आरोप | Betul News
मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि वह पढ़ाई के बहाने घर से निकली थी, लेकिन बैतूल में रहकर आरोपी के साथ संपर्क में थी। परिजनों ने आर्थिक गबन और धोखाधड़ी के भी आरोप लगाए हैं। Also Read – Betul News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुए के अड्डे पर छापा