Indian Railways : महाकुंभ के चलते कई ट्रेनें रद्द

Spread the love

28 दिसंबर से 12 जनवरी तक 16 गाड़ियां प्रभावित

Indian Railways – दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-विजयवाड़ा खंड पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा, महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए भी ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

Indian Railways: Many trains canceled due to Mahakumbh
Indian Railways: Many trains canceled due to Mahakumbh

रद्द की गई ट्रेनें (28 दिसंबर से 12 जनवरी तक) | Indian Railways

ट्रेन 22646: कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस (28 दिसंबर से 4 जनवरी)ट्रेन 22645: इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस (30 दिसंबर से 6 जनवरी)ट्रेन 12511: गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस (26 दिसंबर से 5 जनवरी)ट्रेन 12512: कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस (31 दिसंबर से 8 जनवरी)ट्रेन 12521: बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (23 दिसंबर से 6 जनवरी)ट्रेन 12522: एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस (27 दिसंबर से 10 जनवरी)ट्रेन 01927: कानपुर-मदुरै स्पेशल (25 दिसंबर से 8 जनवरी)ट्रेन 01928: मदुरै-कानपुर स्पेशल (27 दिसंबर से 10 जनवरी)ट्रेन 04717: हिसार-तिरुपति स्पेशल (28 दिसंबर और 4 जनवरी)ट्रेन 04718: तिरुपति-हिसार स्पेशल (30 दिसंबर और 6 जनवरी)ट्रेन 06509: केएसआर बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल (30 दिसंबर और 6 जनवरी)ट्रेन 06510: दानापुर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल (1 और 8 जनवरी) Also Read – MP Sarkari Karmchari : एमपी में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्ती

भोपाल मंडल में पैसेंजर और मेमू ट्रेनों पर असर

महाकुंभ के कारण भोपाल मंडल की कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें (27 दिसंबर से 28 फरवरी तक) | Indian Railways

ट्रेन 06603-06604: बीना-कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमूट्रेन 06623-06624: कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशलट्रेन 11606-11605: भोपाल-बीना मेमूट्रेन 06632: बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू

रद्द की गई ट्रेनें (28 दिसंबर से 1 मार्च तक)

ट्रेन 06631: भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू

यात्रियों के लिए सलाह | Indian Railways

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से अवश्य जांचें।

महत्वपूर्ण सूचना

इन परिवर्तनों के कारण यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। Also Read – MP High Court का बड़ा फैसला : निजी मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *