Gold in Karate : कराते में गोल्ड जीतने वाली धड़कन का भव्य स्वागत, जिले का गौरव बढ़ाया

Spread the love

कॉमनवेल्थ कराते चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक उपलब्धि

Gold in Karate : बैतूल की होनहार खिलाड़ी धड़कन ने 11वीं कॉमनवेल्थ कराते चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित की गई थी। फाइनल मुकाबले में धड़कन ने ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मोहामदी को 6-2 से हराकर सीनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Gold in Karate: Grand welcome for Dhadak who won gold in Karate, increased the pride of the district
Gold in Karate: Grand welcome for Dhadak who won gold in Karate, increased the pride of the district

जूनियर वेट कैटेगरी से सीनियर तक का सफर | Gold in Karate

चंद्रशेखर वार्ड, बैतूल की निवासी 17 वर्षीय धड़कन (पिता अमरनाथ शाह) ने 48 किलोग्राम जूनियर वेट कैटेगरी में रहते हुए 53 किलोग्राम सीनियर वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 16 देशों के खिलाड़ी शामिल थे। सेमीफाइनल में उन्होंने इंग्लैंड की खिलाड़ी को 5-2 से हराया और फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। धड़कन ने बैतूल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तहत कराते का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। Also Read – MP Sarkari Karmchari : एमपी में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्ती

पहले भी जीत चुकी हैं अंतरराष्ट्रीय मेडल

धड़कन की यह उपलब्धि उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उनके कोच महेंद्र सोनकर ने बताया कि धड़कन ने भूटान के थिंपू में आयोजित साउथ एशियन कराते चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। इस वर्ष अगस्त में आयोजित इस प्रतियोगिता में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतने वाली धड़कन बैतूल की पहली कराते खिलाड़ी बन गई हैं।

रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत | Gold in Karate

चैम्पियनशिप में जीतकर लौटने पर बैतूल रेलवे स्टेशन पर धड़कन का भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच खेल प्रेमियों और परिजनों ने फूल मालाओं से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर संजय पप्पी शुक्ला, पिंकी भाटिया, शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया, राहुल कावले, रामनारायण शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

देश का नाम रोशन करने का सपना

धड़कन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मेरा सपना हमेशा से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने का रहा है। मैंने कई देशों के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फिर ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी मैंने गोल्ड मेडल जीता है।”

जिले के लिए गौरव का क्षण | Gold in Karate

जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील ने कहा कि धड़कन की यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का क्षण है। उनके प्रदर्शन से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। Also Read – MP Grade Pay Hike : मध्यप्रदेश में प्राध्यापकों के ग्रेड पे में बड़ी बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *