7 आरोपी गिरफ्तार
Betul News – मुलताई पुलिस ने जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण | Betul News
दिनांक 23 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गोनापुर में बैरियर के पास नाले के समीप कुछ लोग टॉर्च की रोशनी में ताश के पत्तों पर पैसे लगाकर जुआ खेल रहे हैं। थाना प्रभारी मुलताई, राजेश सातनकर ने टीम गठित कर योजना के तहत बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। मौके पर दबिश देकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। Also Read –
गिरफ्तार आरोपी
राणा सिंह पिता प्रीतम सिंह बागरी (24), निवासी वरूडरोशन पिता मधुकर गाडगे (21), निवासी वरूडप्रणय पिता बामण सातपुते (25), निवासी शेघाटप्रीतेश पिता सुनील मालवे (23), निवासी शेघाटमोहीत पिता बाबाराव ब्राहमणे (24), निवासी जरूडयोगेश पिता किशन आठनेरे (35), निवासी पाण्डा, थाना मोर्शीसंतोष पिता राजु उईके (30), निवासी वरूडसभी आरोपी अमरावती (महाराष्ट्र) के निवासी हैं और उन्होंने मौके पर अपना अपराध स्वीकार किया।
जप्त सामग्री | Betul News
नकद राशि: ₹20,700/-ताश के 52 पत्तेएक टॉर्च
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्हें गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
टीम की भूमिका | Betul News
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश सातनकर, चौकी प्रभारी प्रभात पट्टन नेपाल सिंह ठाकुर, आरक्षक लक्ष्मीचंद, डुमनेश्वर कुमरे, विशाल चौरसिया, और सैनिक दिनेश रघुवंशी का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने कहा कि जिले में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की है।Also Read – Betul Crime News : कोतवाली पुलिस ने सुलझाया अंधे कत्ल का मामला