Betul Crime News : कोतवाली पुलिस ने सुलझाया अंधे कत्ल का मामला

Spread the love

रतन बरकडे हत्या कांड का खुलासा

Betul Crime News – कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति रतन पिता पूरन बरकडे (उमरबानी, पाढर निवासी) की हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला 19 दिसंबर 2024 को दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट (क्रमांक 209/24) से शुरू हुआ। उसी दिन ग्राम खकरा कोयलारी के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान रतन बरकडे के रूप में हुई।

Betul Crime News: Kotwali police solved the case of blind murder
Betul Crime News: Kotwali police solved the case of blind murder

प्रारंभिक जांच और परिजनों का शक | Betul Crime News

मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि रतन खेत में पानी देने गए थे। रात में खेत पर उनके जूते और खून के निशान मिले। परिजनों को संदेह था कि जमीनी विवाद के कारण गुलाब बरकडे और उसके साथियों ने यह हत्या की है।पुलिस ने अपराध क्रमांक 1255/24 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराओं 140(1), 103(1), 238 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। Also Read – MP Sarkari Karmchari : एमपी में 232 सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज

पुलिस टीम का गठन और कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में एफएसएल और विशेष पुलिस टीम गठित की गई। अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

हत्या की साजिश और आरोपियों का कबूलनामा | Betul Crime News

पूछताछ में गुलाब बरकडे ने कबूल किया कि जमीनी विवाद के चलते उसने अपने साडू भाई आकाश उईके के साथ हत्या की साजिश रची। उन्होंने दूधावानी के कमलेश परते और छोटू उर्फ प्रकाश मर्सकोले से 55,000 रुपये में रतन की हत्या की योजना बनाई।18 दिसंबर 2024 की शाम, आरोपियों ने उमरबानी के कच्चे रास्ते पर शराब पी और जैसे ही रतन खेत की ओर गया, उसे बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को मोटरसाइकिल से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया।

गिरफ्तारी और जब्त सामग्री

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सामग्री जब्त की।गिरफ्तार आरोपी:गुलाब पिता मनकलाल बरकडे (30 वर्ष)कमलेश पिता भग्गू परते (25 वर्ष)आकाश पिता जगन उईके (20 वर्ष)छोटू उर्फ प्रकाश पिता जुगन मर्सकोले (21 वर्ष)गोपाल पिता नत्थु परते (25 वर्ष)जब्त सामग्री:2 चाकू2 मोटरसाइकिल (हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो स्प्लेंडर)₹6,000 नकदआर्मी रंग की स्पोर्ट्स घड़ीखून से सने कपड़े

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका | Betul Crime News

इस प्रकरण को सुलझाने में एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते, निरीक्षक रविकांत डेहरिया, निरीक्षक आबिद अंसारी, उनि दिनेश कुमरे, सउनि जगदीश प्रसाद, साइबर सेल, और एफएसएल टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Also Read – MP Private School : मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *