इंदौर जाने के लिए निकला युवक मृत पाया गया
Betul News – बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर गोधना जोड़ के पास एक युवक का सिर कुचला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सतीष कुमार पिता सुधाकर राव, निवासी आमला के रूप में हुई है। सतीष तीन दिन पहले इंदौर जाने के लिए घर से निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
दस्तावेजों से हुई पहचान | Betul News
घटनास्थल पर पुलिस को मृतक का आईडेंटी कार्ड और हाईस्कूल की मार्कशीट मिली, जिससे उसकी पहचान हुई। मृतक पहले इंदौर में आराध्य मेन पॉवर सप्लायर कंपनी में नौकरी करता था। हालांकि, परिजनों ने बताया कि उसने तीन महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी और हाल ही में इंदौर से बाइक लेने की बात कहकर घर से निकला था। Also Read – Betul News : डंपर मालिकों और राजस्व विभाग के बीच विवाद
घटनास्थल पर मिले सबूत
पुलिस को घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें और तीन गिलास मिले, जिससे यह संकेत मिलता है कि हत्या से पहले वहां शराब पी गई होगी। इसके अलावा, आसपास के ढाबों और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि घटना से जुड़े लोगों की पहचान हो सके।
हत्या को लेकर उठ रहे सवाल | Betul News
हत्या के पीछे कई सवाल खड़े हो रहे हैं:सतीष तीन दिन से कहां था?क्या वह इंदौर से बाइक लेकर वापस आया था, और अगर हां, तो बाइक कहां है?घटनास्थल पर मौजूद गिलास और बोतलें किसकी हैं?क्या मृतक के साथ मौजूद लोग परिचित थे?
पुलिस की कार्रवाई
चिचोली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम भी सबूत जुटाने में लगी है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सके। Also Read – Big Budget for MP : लाड़ली बहना योजना के लिए ₹465 करोड़