आरोपी की तलाश जारी
बैतूल। अविवाहित गर्भवती युवती की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस व्यक्ति की पहचान हो गई है, जिसने युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वहां से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक और अन्य संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की है और आरोपी की तलाश जारी है।
![Betul News: Case of death of unmarried pregnant girl; Big revelation from CCTV footage](https://khabarroundup.com/wp-content/uploads/2024/12/Betul-News-18-12-1024x602.jpg)
पवन पंवार का नाम आया सामने | Betul News
कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि मकान मालिक प्रवीण पंवार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ग्रीन सिटी निवासी पवन पंवार ने करीब छह महीने पहले युवती को मकान किराए पर दिलाया था। पवन ने मकान मालिक को बताया था कि युवती उसकी बहन है और वह नियमित रूप से उससे मिलने आता था। Also Read – Betul News : जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत
जांच के दौरान यह भी पता चला कि युवती लगभग पांच महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पवन पंवार की तलाश शुरू कर दी है। मामले में युवती के परिजनों और मकान मालिक के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
टीआई श्री डहेरिया ने बताया कि युवती नर्सिंग का कोर्स करने का बहाना बनाकर घर से बाहर रह रही थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि पवन पंवार ही वह व्यक्ति है, जिसने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना के बाद से पवन फरार है।
कमरे की तलाशी में मिले दस्तावेज | Betul News
युवती के कमरे की तलाशी लेने पर वहां से उसकी चेकबुक, उसके पिता के दस्तावेज, और अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों की मदद से पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस की अगली कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि जैसे ही पवन पंवार को हिरासत में लिया जाएगा, पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी। युवती की मौत के पीछे की वजह और उसकी गर्भावस्था से जुड़े सभी सवालों के जवाब जल्द मिलने की उम्मीद है। Also Read – Betul Kisan : किसानों की सिंचाई समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें : के जी तिवारी