11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलेगा मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर होंगे विशेष शिविर
Mukhyamantri Jankalyan Parv – बैतूल : मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व का आयोजन 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान अभियान की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन | Mukhyamantri Jankalyan Parv
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे, जहां पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि शिविर से पहले ही पात्र व्यक्तियों की पहचान कर ली जाए।प्रमुख निर्देश:शिविर प्रभारी और समन्वयक दल का गठन।विकासखंड स्तर पर सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति।तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन और सक्रिय संचालन।शिविरों में प्राप्त आवेदनों और लंबित मामलों का त्वरित समाधान। Also Read – Action of Forest Department : रात 3 बजे वन विभाग की सतर्कता से पकड़ी गई अवैध सागौन लकड़ी
राजस्व महाअभियान और आयुष्मान योजना
राजस्व महाअभियान 3.0 को भी 26 जनवरी 2025 तक बढ़ाया गया है। इसके तहत सभी राजस्व प्रकरणों का तय समय में समाधान किया जाएगा।आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे और डाटा में सुधार किया जाएगा।
शिकायत समाधान पर विशेष ध्यान | Mukhyamantri Jankalyan Parv
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें।श्रम, जल संसाधन, लोक निर्माण, वन और राजस्व विभागों को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।अधिक शिकायतों वाले विभाग प्राथमिकता से अपनी शिकायतें हल करें।
जनहित में उत्कृष्ट कार्य को मिलेगा सम्मान
शिविरों के दौरान हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के साथ, जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।
अभियान से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदु | Mukhyamantri Jankalyan Parv
संबल योजना और अन्य योजनाओं में सैचुरेशन प्राप्त करने पर जोर।ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ की होगी, जबकि शहरी क्षेत्रों में अपर कलेक्टर और पीओ डूडा/नोडल अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलेगा।ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।13 दिसंबर को जेएच कॉलेज में केंपस ड्राइव आयोजित होगा, जहां युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं और निजी कंपनियों से जोड़ा जाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर कलेक्टर राजीव निरंजन श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रोहित डावर, और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व प्रदेश के सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने और जागरूकता बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर है। यह पर्व सरकार की लोकहितैषी सोच को साकार करते हुए समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की दिशा में एक अहम कदम है। Also Read – MP Sambal Yojana : मध्यप्रदेश के 15 लाख परिवारों के लिए मुफ्त योजना