MP बोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर
MPBSE Exam – मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नए पैटर्न की घोषणा की गई है। आगामी बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी, 2025 से शुरू होगी। विद्यार्थियों को अपनी तैयारी के लिए अब करीब ढाई महीने का समय मिल चुका है। इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सैंपल पेपर भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। Also Read – MP Sambal Yojana : मध्यप्रदेश के 15 लाख परिवारों के लिए मुफ्त योजना
नई परीक्षा पैटर्न के मुख्य बदलाव | MPBSE Exam
- 10वीं परीक्षा: प्रश्नपत्र 75 अंकों का होगा, जबकि आंतरिक मूल्यांकन 25 अंकों का रहेगा।
- 12वीं परीक्षा: प्रैक्टिकल वाले विषयों के प्रश्नपत्र 70 अंकों के होंगे, जबकि 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। नॉन-प्रैक्टिकल विषयों का पेपर 80 अंकों का होगा।
इस बार दो अंकों वाले छोटे-छोटे प्रश्नों की संख्या अधिक होगी, और वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्नों के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। दीर्घ उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या में भी कमी की गई है। विद्यार्थियों को सैंपल पेपर के माध्यम से इस बदलाव के अनुरूप परीक्षा की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी स्कूलों को सैंपल पेपर के अनुसार तैयारी करने के निर्देश | MPBSE Exam
- स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों को सैंपल पेपर के माध्यम से नई परीक्षा पद्धति के अनुरूप तैयारी कराएं।
- इसके अलावा, छमाही परीक्षा के बाद भी कक्षा लगाकर परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
नई अंक योजना में बदलाव: पिछले साल तक, MPBSE परीक्षा में प्रत्येक विषय के लिए चैप्टरों के आधार पर अंक योजना निर्धारित की जाती थी। इस बार, 2024-25 परीक्षा में विषयवार चैप्टरों का समूह बना कर अंक योजना जारी की गई है। Also Read – Kendriya Vidhyalaya in MP : मध्य प्रदेश में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय : शिक्षा में नई क्रांति