GK Quiz : वह कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है ?

Spread the love

GK Quiz – जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का अहम हिस्सा होते हैं। यही सवाल आपके चयन का मार्गदर्शन करते हैं। साथ ही, जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए, हम यहां आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर लेकर आए हैं, जो खासकर सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उपयोगी साबित होंगे। यदि आप इन सवालों के उत्तर पहले से जानते हैं, तो ये आपके लिए अच्छे रिवीजन का काम करेंगे। Also Read – Kendriya Vidhyalaya in MP : मध्य प्रदेश में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय : शिक्षा में नई क्रांति

सवाल 1: वह कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है? | GK Quiz

जवाब 1: जिराफ और घोड़ा ये दो ऐसे जानवर हैं, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़े रहते हैं।

सवाल 2: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है?

जवाब 2: पालक (Spinach) वह सब्जी है, जिसमें सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है।

सवाल 3: ‘आंखें फेर लेना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है? | GK Quiz

जवाब 3: ‘आंखें फेर लेना’ मुहावरे का अर्थ होता है, किसी से उदास हो जाना।

सवाल 4: भरतनाट्यम किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?

जवाब 4: भरतनाट्यम तमिलनाडु राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है।

सवाल 5: किस पक्षी की आवाज सबसे मधुर होती है? | GK Quiz

जवाब 5: कोयल वह पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर मानी जाती है।

सवाल 6: ‘सूरज का देश’ के नाम से किस देश को जाना जाता है?

जवाब 6: ‘सूरज का देश’ के नाम से जापान को जाना जाता है।

सवाल 7: केशव सोनू के पिता हैं, पर सोनू केशव का पुत्र नहीं है, यह कैसे संभव है? | GK Quiz

जवाब 7: दरअसल, सोनू केशव की बेटी है।

सवाल 8: वह कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?

जवाब 8: टी बैग (Tea Bag) वह बैग है, जो पानी में डूबने पर ही इस्तेमाल होता है। Also Read – MP Pashu Palan : प्रदेश में पशुपालन विभाग करेगा उच्च नस्ल की गायों की बछियों की बिक्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *