बैतूल विधायक खंडेलवाल ने दी विकास कार्यों की सौगात
Irrigation facility to farmers – बैतूल विधानसभा क्षेत्र के चौकी ग्राम में निवासरत आदिवासी किसानों को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने एक बड़ी सौगात दी। विधायक के प्रयासों से मुख्यमंत्री विशेष निधि से 69.14 लाख रुपये की लागत से तालाब निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस परियोजना का भूमिपूजन करते हुए विधायक ने कहा कि यह तालाब असिंचित क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे उनकी खेती को लाभ मिलेगा और उनकी तरक्की के रास्ते खुलेंगे। Also Read – TI’s threat : पति की शिकायत लेकर थाने गई महिला, टीआई ने किया परेशान
विकास कार्यों की घोषणाएं और भूमिपूजन | Irrigation facility to farmers
विधायक ने कई अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन और उद्घाटन भी किया:
नागदेव मंदिर, खेड़ी सावलीगढ़ : 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन।
ग्राम पंचायत सराड़ : 20 लाख रुपये की लागत से ग्राम कनारा से भट्टागिरी तक 2 किमी ग्रेवल सड़क।
ग्राम पंचायत कुम्हली : 20 लाख रुपये की लागत से दनोरा फोरलेन तक सीसी रोड और नाली निर्माण।
19.96 लाख रुपये की लागत से 600 मीटर नाली निर्माण।
रोजगार और आत्मनिर्भरता पर फोकस
ग्रामीणों से संवाद के दौरान विधायक खंडेलवाल ने रोजगार सृजन पर जोर देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता जन समस्याओं का त्वरित समाधान और मूलभूत सुविधाओं का विकास है।
युवाओं और महिलाओं के लिए योजनाएं | Irrigation facility to farmers
स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर : युवाओं और महिलाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगार दिलाने के लिए जिले में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
स्वसहायता समूह : महिलाओं को स्वसहायता समूहों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
स्वरोजगार के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स : शहरी और ग्रामीण इलाकों में छोटे-बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जनपद सदस्य श्रीमती सरोज जितेंद्र राठौर, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल, बैतूल ग्रामीण अध्यक्ष नितिन बारस्कर, सरपंचगण, स्थानीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। Also Read – Illegal occupation – pending complaints : अवैध कब्जे और लंबित शिकायतों पर कलेक्टर ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश