पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Betul Crime News – बैतूल में मंगलवार की देर रात खंजनपुर क्षेत्र में एक भयानक घटना घटी, जब तीन बदमाशों ने राह चलते छह युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में सभी घायल हुए, और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रात 12:00 बजे के आसपास की है, जब तीन आरोपी R15 बाइक पर सवार होकर खंजनपुर क्षेत्र से गुजर रहे थे। उन्होंने सबसे पहले रोहित वीके नामक युवक को रोका और उस पर चाकू से हमला किया। इसके बाद, उन्होंने अन्य युवकों – योगेश, रामसिंह, अखिलेश, रंजीत, और नंदलाल पर भी चाकू से वार किए। कुछ युवक अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे, लेकिन बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद, मौके पर शोर मचने पर स्थानीय लोग जाग गए, और आरोपी फरार हो गए। Also Read – Betul Power Cut Schedule : विद्युत कटौती शेड्यूल 16 से 22 अक्टूबर तक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। घायल युवकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां नंदलाल की हालत गंभीर होने पर उसे आगे के उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पूरे क्षेत्र को घेर लिया और फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों – शुभम पवार, रोशन शर्मा, और निहाल भुमरकर – को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो धारदार चाकू और पीड़ितों से छीना गया मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जप्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। शुभम पवार पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज है और वह जमानत पर बाहर था। वहीं, रोशन शर्मा चोरी की घटनाओं में लिप्त रहा है, जबकि निहाल भुमरकर भी आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से पूछताछ कर रही है।
इस घटना ने बैतूल में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। Also Read – Betul News : बैतूल नगर पालिका के ये होंगे नए सीएमओ