Betul Crime News : आमला पुलिस की सख्त कार्रवाई

Spread the love

अवैध शराब और जुए पर बड़ी कार्यवाही

Betul Crime News – आमला – आमला पुलिस ने जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत 4 अक्टूबर 2024 को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशन में त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब और जुए के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 4 लोग अवैध शराब के कारोबार में और 4 लोग जुए में शामिल थे।

अवैध शराब पर कार्रवाई | Betul Crime News

पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर खानापुर रोड से आयुष गंगारे और सुदामा ठाकरे को गिरफ्तार किया। उनके पास से 54 लीटर देशी शराब और एक बिना नंबर की टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत ₹21,000 आंकी गई। इन पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज हुआ। Also Read – Betul Crime News : डकैती के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके अलावा, पुलिस ने राहुल बछले और कमलेश नारे को भी गिरफ्तार किया, जिनके पास से 70 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ भी धारा 34(2) के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। राहुल बछले के मोबाइल में संदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिलने पर मोबाइल को भी जांच के लिए जब्त किया गया।

जुए के खिलाफ कार्रवाई

जुए के मामले में, आमला पुलिस ने रोशन मोहम्मद, राहुल चांदसुरे, संजू कामडे और रमन गंगारे को ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से ₹2,560 भी बरामद किए और सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम की अहम भूमिका | Betul Crime News

इस पूरी कार्यवाही में पुलिसकर्मी उनि. नितिन पटेल, सउनि. मोहनलाल गुप्ता, प्रहलाद सिंह, गजराज सिंह, आलोक पटेल, रोहित कुशवाह, आदेश कवरेती, नितेश लोखंडे और जितेंद्र पवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आमला पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल अवैध शराब के कारोबार पर चोट पहुंची है, बल्कि जुए की गतिविधियों पर भी लगाम कसने में सफलता मिली है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। Also Read – Betul News : पुलिस ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *