जानें किन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली सप्लाई
Power Cut Schedule – बैतूल – मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को बैतूल शहर के जोन-2 में विद्युत सप्लाई के लिए मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस संबंध में प्रबंधक ने जानकारी दी कि इस कार्य के चलते मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र | Power Cut Schedule
11 केव्ही टिकारी के अंतर्गत निम्नलिखित स्थानों पर विद्युत सेवा प्रभावित रहेगी:
बच्चा जेल
प्रताप वार्ड
महावीर वार्ड
अखाड़ा चौक
जेरी चौक
गाड़ाघाट पंप
पटने आटा चक्की
नागदेव मंदिर टिकारी
इसाइ चौक
नर्स ट्रेनिंग स्कूल
कृष्णपुरा ठाकरे की चाल
मोती वार्ड
डॉ. कसेरा
गोठी कॉलोनी
फांसी खदान से दादावाड़ी
डॉ. पाड़ी गौठाना नाका
शारदा नगर
वैष्णवी नगर
गंगोत्री कॉलोनी
कमानी गेट
थाना चौक
मांग मोहल्ला
दुर्गा वार्ड
गूड़ बाजार
गांधी चौक
साईं मंदिर टिकारी
ग्रीन स्टेट कॉलोनी
भुजलिया घाट Also Read – PM Kisan Samman Nidhi : जानें किन किसानों को नहीं मिलेगा 18वीं किस्त का ₹2,000
11 केव्ही सदर क्षेत्र में भी विद्युत सप्लाई में बाधा आएगी, जिसमें शामिल हैं
एमपीईबी कॉलोनी
अग्निहोत्री कॉलोनी
सतपाल आश्रम
सुपर किराना
सिंडीकेट बैंक
एसबीआई बैंक
गेंदा चौक
ब्रह्माकुमारी आश्रम
मानस नगर
आईटीआई
एफसीआई गोदाम
विनायक रेसीडेंसी
द्वारू भट्टी रोड
मिल्क प्लांट
एचएमटी फैक्ट्री
11 केव्ही टाऊन-1 और टाऊन-2 के अंतर्गत भी विद्युत कटौती होगी, जिसमें प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं | Power Cut Schedule
कोर्ट परिसर
मुल्ला पेट्रोल पंप
पुलिस कंट्रोल रूम
जिला पंचायत
ट्राईबल कार्यालय
एमपीईबी कार्यालय
लिंक रोड
चंद्रशेखर वार्ड
कारगिल चौक
बारस्कर कॉलोनी
इंदिरा वार्ड
पीडब्ल्यूडी कॉलोनी
कोठी बाजार
कंपनी गार्डन
आजाद वार्ड
गर्ल्स कॉलेज
वीवीएम कॉलेज
तलैया मोहल्ला
अंबेडकर चौक
उमप किराना
राठी अस्पताल
ड्रीम होम्स कॉलोनी
नेहरू पार्क
बस स्टैंड
एमजी काम्पलेक्स
लल्ली चौक
सीमेंट रोड
प्रबंधक ने बताया कि किसी अपरिहार्य कारणों से समय में बदलाव संभव है। इसलिए सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे इस समय सीमा का ध्यान रखें और अपनी आवश्यकताएं पूर्व में ही पूरी कर लें। Also Read – PM Shree Vidyalaya : पीएम श्री विद्यालयों के संचालन की कलेक्टर सूर्यवंशी ने की समीक्षा