Betul Collector – कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को बैतूल विकासखंड के ग्राम बांसपानी में जल जीवन मिशन के तहत चल रही नल जल योजना का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण की प्रमुख बातें | Betul Collector
निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल को निर्देश दिए कि नल जल योजना का कार्य समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने उच्च स्तरीय जल टंकी, समपवेल, सार्वजनिक नल और सड़क पुनर्स्थापना कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने टंकी के चारों ओर के मलबे को हटाने और मुरूम भरकर लेवलिंग कराने का निर्देश दिया। Also Read – Saanp Aur Bichhu : सांप और बिच्छू की अनोखी लड़ाई: एक दुर्लभ दृश्य
इसके अलावा, उन्होंने टंकी के पास वाल्व चेंबर के निर्माण, शेष सार्वजनिक नल के कार्यों को पूरा करने, सभी नलों में टोंटी लगाने और पाइपलाइन के लीकेज सुधारने के निर्देश भी दिए।
कार्य की प्रगति
गौरतलब है कि बांसपानी ग्राम में स्वीकृत नल जल योजना का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शेष कार्यों को शीघ्र समाप्त करने के निर्देश दिए।
मोटर और बिजली कनेक्शन | Betul Collector
कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा कि बांसपानी के दूसरे नलकूप पर मोटर लगाकर तत्काल बिजली कनेक्शन कराए जाएं। ठेकेदार ने विद्युत विभाग से प्राक्कलन और डिमांड नोट में देरी होने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने महाप्रबंधक श्री भदौरिया को निर्देश दिया कि विकासखंड स्तर पर विद्युत विभाग, जनपद पंचायत की संबंधित पंचायतों और पीएचई विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में शिविर आयोजित कर सभी लंबित मामलों का समाधान किया जाए। Also Read – Public Hearing : पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई: 24 शिकायतों का त्वरित समाधान
इस तरह, कलेक्टर का यह औचक निरीक्षण नल जल योजना की प्रगति को सुनिश्चित करने और नागरिकों को जल सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।