Dance Video : बजरंगबली के भजनों पर थिरकते दिखे केंद्रीय मंत्री डीडी उइके

Spread the love

Dance Videoबैतूल: केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने बैतूल दौरे के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया और भगवान गणेश के दर्शन किए। रविवार रात को वे अपने समर्थकों के साथ लोहिया वार्ड स्थित नवयुवक नवज्योति गणेश मंडल पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान गणेश की आराधना की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। Also Read – Bike Aur Train Ka Video : साहस या बेवकूफी बाइक से ट्रेन खींचने की कोशिश करने लगा शख्स 

बजरंगबली के भजनों पर थिरके मंत्री जी | Dance Video

कार्यक्रम के दौरान एक खास आकर्षण बजरंगबली के भेष में एक नर्तक थे, जिन्होंने अपने नृत्य से लोगों का ध्यान खींचा। उन्हें देख केंद्रीय मंत्री खुद को रोक नहीं पाए और जोश में आकर नर्तक से गदा लेकर अपने कंधे पर रखी और बजरंगबली के भजनों पर थिरकने लगे। मंत्री जी के इस उमंग भरे नृत्य को देख कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया।

अन्य लोगों ने भी लिया नृत्य में भाग 

कार्यक्रम में भाजपा के युवा नेता दीपू सलूजा, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा और विक्रम वैध समेत अन्य लोगों ने भी नृत्य में भाग लिया। सांस्कृतिक माहौल में मंत्री उइके ने न सिर्फ नृत्य किया बल्कि श्रीराम और भगवान गणेश के जयकारे भी लगाए।

श्री रामलला की तर्ज पर गणेश प्रतिमा का स्वरूप | Dance Video

इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि यहां स्थापित गणेश प्रतिमा का स्वरूप अयोध्या के श्री रामलला की तर्ज पर तैयार किया गया था। मंत्री उइके ने प्रतिमा की इस कलात्मकता की प्रशंसा की और गणेशोत्सव के सफल आयोजन के लिए मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतनी देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी संख्या इस बात का प्रमाण है कि गणेशोत्सव के सभी दिन विशेष उत्साह से भरे रहे होंगे। Also Read – Magarmach Aur Murge Ka Video : अकेले मुर्गे की जान का दुश्मन बन गया खूंखार मगरमच्छों का झुंड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *