Premanand Maharaj : प्रेमानंद जी महाराज ने बताया सपने में मरे हुए लोगों के नजर आने का मतलब 

Spread the love

जानें आखिर क्या संकेत छिपा होता है 

Premanand Maharaj – प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचनों में जीवन की विभिन्न समस्याओं के समाधान बताते हैं। एक प्रवचन में उन्होंने समझाया कि अगर सपने में दिवंगत रिश्तेदार या अन्य लोग दिखाई दें, तो इसका क्या मतलब हो सकता है। एक भक्त के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपने तीन प्रकार के होते हैं। पहला, जिसमें मृतक परिवार के सदस्य दिखाई देते हैं; दूसरा, जिसमें भगवान या साधु-संत के दर्शन होते हैं; और तीसरा, जिसमें ऐसे लोग दिखाई देते हैं जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता।

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, हमारा मन जीवित और दिवंगत दोनों से जुड़ा रहता है, इसलिए ऐसे सपनों को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। यह कोई गलत संकेत नहीं होता कि आपने कुछ बुरा किया है। Also Read – Cobra Ka Video : दरवाजे पर स्वागत में फन फैलाकर बैठे नागराज का वीडियो हुआ वायरल 

दिवंगत सदस्य सपने में दिखें तो क्या करें | Premanand Maharaj

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ऐसे सपनों को अधिक गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। यदि आप मृतक के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो धार्मिक कार्य करें, जैसे नाम जप करें और इसे उस दिवंगत व्यक्ति को समर्पित कर दें। गाय को रोटी या घास खिलाने से भी उनकी आत्मा को शांति मिलती है। यदि आप सक्षम हैं, तो भागवत कथा का आयोजन कर सकते हैं।

दान-पुण्य की महत्ता | Premanand Maharaj

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि परिवार में दान-पुण्य की आदत होनी चाहिए। जल और अन्न का दान हमारे पूर्वजों तक पहुंचता है और उन्हें संतुष्टि देता है। इसलिए पिंडदान का महत्व भी है। उन्होंने यह भी कहा कि जीवित रहते हुए अपने परिवार के बुजुर्गों का सम्मान करें और उनकी सेवा करें। उनके निधन के बाद, दान-पुण्य और सत्कर्म करना ही पर्याप्त है। ऐसे सपनों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। Also Read – Viral Video : मैगी खाने के शौकीन लोगों को ये वीडियो देख लगेगा जोरदार झटका तैरते दिखे कीड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *