Shikshak Bharti : टीचिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए अब BEd नहीं पास करनी होगी ये नई परीक्षा 

Spread the love

बीएड को कर दिया जाएगा खत्म 

BEd कोर्स की जगह नया ITEP कोर्स

Shikshak Bharti – BEd कोर्स की जानकारी: बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) एक ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जो सामान्यतः शिक्षण विधियों और विशिष्ट विषयों की गहरी जानकारी प्रदान करता है। हालांकि, अब इस कोर्स की जगह एक नया इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है।

BEd क्यों बंद होगा? | Shikshak Bharti

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, अब BEd करने वाले उम्मीदवारों को प्राइमरी टीचर बनने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत शिक्षा प्रणाली में नए बदलाव किए जा रहे हैं। Also Read – Viral Video : मैगी खाने के शौकीन लोगों को ये वीडियो देख लगेगा जोरदार झटका तैरते दिखे कीड़े

ITEP कोर्स:

नई शिक्षा नीति के तहत, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) द्वारा इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) लॉन्च किया जा रहा है। यह कोर्स अगले शैक्षणिक सत्र से लागू हो सकता है।

ITEP क्या है?| Shikshak Bharti

ITEP कोर्स नई शिक्षा नीति के आधार पर विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को स्कूल के विभिन्न चरणों (बुनियादी, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक) के लिए तैयार करना है।

कोर्स की अवधि:

ITEP कोर्स चार साल का होगा और इसमें 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्र प्रवेश ले सकते हैं। यह बीएड से अलग माना जाता है, हालांकि इसके सिलेबस बीएड के समान हो सकते हैं। दिल्ली के BRAU University में इस कोर्स के लिए दाखिला शुरू हो गया है।

ITEP के फायदे | Shikshak Bharti

पहले, 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद BEd कोर्स करना होता था। नए नियम के तहत, ITEP कोर्स की मदद से अभ्यर्थी चार साल में ही प्राइमरी टीचर बनने की योग्यता प्राप्त कर सकेंगे। Also Read – MP Kisan : प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, MSP पर सोयाबीन की खरीदी को केंद्र की मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *