फिर इस बड़े बदलाव के साथ मिलेगी पेंशन
UPS In MP – केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना को बीजेपी शासित राज्यों में लागू किया जा रहा है। महाराष्ट्र, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यह नई पेंशन योजना ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) और नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से अलग है। इसमें कर्मचारियों के लाभ को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेषताएँ ओपीएस से भी ली गई हैं।
मध्यप्रदेश में जल्द ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू की जाएगी | UPS In MP
मध्यप्रदेश सरकार का वित्त विभाग तेजी से यूपीएस के ड्राफ्ट पर काम कर रहा है। इसे कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद राज्य में लागू कर दिया जाएगा। मोहन सरकार की आगामी बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है। Also Read – MP Cabinet Meeting : मोहन यादव की कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
यूपीएस से संभावित लाभ
यूपीएस के लागू होने से मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिल सकता है। राज्य के कर्मचारी लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं, जिसमें रिटायरमेंट के बाद निश्चित पेंशन मिलती है। वर्तमान में एनपीएस के तहत कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन फिक्स नहीं होती, जिससे यूपीएस कई मामलों में एनपीएस से बेहतर मानी जा रही है।
यूपीएस का स्वरूप | UPS In MP
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के तहत 25 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय उनकी बेसिक सैलरी का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा। यदि कर्मचारी की सेवा 10 साल या उससे कम रही हो, तो उसे रिटायरमेंट के दौरान न्यूनतम 10,000 रुपये प्रति माह की फिक्स पेंशन दी जाएगी। इस योजना में कर्मचारी और सरकार दोनों का योगदान शामिल होगा। Also Read – Viral Video : आसमान में एक साथ नजर आए 7 सूरज, यहाँ दिखाई दिया ये दुर्लभ नजारा