Vande Bharat Train : 4 राज्यों के लोगों के लिए इंडियन रेलवे दिवाली से पहले देने वाला है बड़ा तोहफा 

Spread the love

हर दिन चलेगी वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Train – भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दिवाली से पहले ही बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब पटना, मुंबई और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राजधानी भोपाल से सीधे ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अब हर दिन मुंबई, पटना और लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।

इसमें खास बात यह है कि पटना और मुंबई के लिए चलने वाली 16-कोच वाली वंदे भारत ट्रेन में सभी कोच स्लीपर होंगे, जबकि लखनऊ के लिए 8-कोच वाली चेयर कार चलाई जाएगी। इसके अलावा, आरकेएमपी-निजामुद्दीन नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में भी दो स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे। रेलवे के अनुसार, सितंबर 2024 में, दिवाली से पहले ये कोच भोपाल रेल मंडल को आवंटित कर दिए जाएंगे। Also Read – CBI Recruitment 2024 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन 

कोच आवंटित होते ही शुरू होगा ट्रायल | Vande Bharat Train

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि कोच आवंटन के साथ ही ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि दिवाली से पहले ये सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

इन तीन स्टेशनों के लिए फिलहाल नहीं है सीधी ट्रेन:

1. भोपाल से पटना (Bhopal-Patna Direct Train):

फिलहाल भोपाल से पटना के लिए कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में अहमदाबाद-पनवेल, वापी-दानापुर स्पेशल, अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल, आरकेएमपी-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल, इंदौर-पनवेल जैसी 10 ट्रेनें संचालित हैं। इनमें भी सालभर वेटिंग रहती है, जिससे यात्री परेशान होते हैं। यही वजह है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, और इसका काम अंतिम चरण में है।

2. भोपाल से मुंबई (Bhopal-Mumbai Direct Train):

वर्तमान में भोपाल से मुंबई के लिए केवल दो ही ट्रेनें हैं—लश्कर एक्सप्रेस और एलटीटी एक्सप्रेस, जो दोनों ही साप्ताहिक हैं। इसके अलावा, पंजाब मेल, कुशीनगर, मंगला, कामायनी, राजधानी, तुलसी, पुष्पक, गोरखपुर-एलटीटी जैसी 20 से अधिक ट्रेनें इस रूट पर चलती हैं, लेकिन इनमें भी वेटिंग की समस्या रहती है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भोपाल से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

3. भोपाल से लखनऊ (Bhopal-Lucknow Direct Train):

भोपाल से लखनऊ के लिए फिलहाल कोई सीधी ट्रेन नहीं है। सप्ताह में 3 दिन भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और भोपाल-लखनऊ साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस चलती हैं। संत हिरदाराम नगर से सप्ताह में 2 दिन महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी है। हालांकि, इन रूटों पर चलने वाली 15 साप्ताहिक ट्रेनों में भी सालभर वेटिंग की स्थिति बनी रहती है। Also Read – Indian Railways : विशेष सूचना, त्योहारों के बीच 13 दिनों के लिए रद्द हुई ये अहम ट्रेन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *